ताजातरीनप्रदेशराजनीति

बसपा के उम्मीदवार कृपाराम शर्मा ने किया नोएडा का तूफानी दौरा

मुख्यमंत्री बहन मायावती की टाइम में ग्रेटर नोएडा, नोएडा में बहुत काम हुआ था लगभग 4 इंटरनेशनल स्कूल, इंटरनेशनल अस्पताल इसके साथ एयरपोर्ट भी उन्हीं की देन

FB IMG 1642701574417

बसपा के उम्मीदवार कृपाराम शर्मा ने किया नोएडा का तूफानी प्रचार दौर

Noida रफ्तार टुडे।  जहां नोएडा विधानसभा का चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है वही आज नोएडा बसपा के उम्मीदवार के किरपराम शर्मा ने नोएडा का तूफानी दौरा किया। तूफानी दौरे में हाजीपुर गांव, गेझा, श्रमिककुंज, सलारपुर, हाजीपुर में भंगेल का दौरा किया।

FB IMG 1642701548078

आज जब रफ्तार टुडे के रिपोर्टर उनके साथ गए तो उन्होंने देखा कि क्या गांव क्या शहर उनके साथ हर आदमी उनके साथ था। वहीं गुर्जर समाज, ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, और पिछड़े वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है उनके साथी शहरी मतदाताओं ने उनके अच्छी खासी पकड़ है। और उनके साथ सतवीर गुर्जर और पूरी बसपा पार्टी उनका पीछा करती दिखी।

FB IMG 1642701533841

इस अवसर पर कृपाराम शर्मा ने कहा की प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन जी मायावती की टाइम में ग्रेटर नोएडा नोएडा में बहुत कम हुआ था।  लगभग 4 इंटरनेशनल स्कूल इसके साथ एयरपोर्ट  और विकास कार्य बहुत हुए हैं इसलिए हमें उन्हें अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

FB IMG 1642701541199­

मेरी मुख्य प्राथमिकता बायर सेलर की रजिस्ट्री, कानून का राज कामय करने की, बेटी का समान करने की, रोजगार की, और सबसे बड़ी बात विकास कैसे हो ये मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने साथ ही साथ नोएडा में क्या काम होंगे उन्होंने पूरी लिस्ट बनाई हुई है।

 

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button