ताजातरीनप्रदेशराजनीति

जेवर के विधायक के काम पर अवतार सिंह भड़ाना का धन भारी, इस पार्टी से मांग रहे थे टिकट

रफ्तार टुडे की सूत्रों के अनुसार अवतार सिंह भड़ाना ने एक चाल चली थी, उन्होंने इतने टाइम में बसपा सुप्रीमो मायावती से भी भेंट कर ली थी जिसके बाद मायावती ने उन से मना कर दिया था

अवतार सिंह भड़ाना ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद लिखा कि अपनों के लिए चुनाव लड़ूंगा, इस ट्वीट में उन्होंने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को टैग किया है।

जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह के काम पर अवतार सिंह भड़ाना का धन भारी

Jewar Raftar today। यूपी में महासंग्राम शुरू हो गया है और इस की वोटिंग पश्चिमी यूपी से शुरू होगी वोट 10 फरवरी को पड़ने हैं और 10 मार्च को होगा प्रत्याशी को परीक्षा का परिणाम। वहीं उत्तर प्रदेश के जेवर में माहौल गर्म है। जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) के नाम से नहीं से माहौल गर्म नही है। क्योंकि इस सीट से अवतार सिंह भड़ाना (avtar singh bhadana) के नाम से गर्म है क्योंकि उन्हें धनबली माना जाता है।

धनबल के नाम से सीट का सुख भोगने वाले अवतार सिंह भड़ाना कि जैसे कुंडली में लिखा है कि वह जहां भी जाते हैं नोटों की बात कर देते हैं। इस बार वह जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह (dhirendra singh) के सामने उम्मीदवार है। इस बार यह देखना होगा कि क्या धन बल पर वह धीरेंद्र सिंह को हरा पाएंगे या नहीं पूरे जेवर के लोग इतने उत्साह में है कि अवतार सिंह भड़ाना के नाम से ही लोगों में रुचि है देखने की।

अब यह देखना होगा कि धनबली के नाम पर धन काम पर भारी होता है या काम धन पर भारी होता है। क्योंकि जेवर विधायक जननायक के नाम से प्रसिद्ध हैं उनका काम जेवर की जनता को मन में भाता है ये नहीं, क्योंकि अवतार सिंह भड़ाना ने जेवर से करोड़ों (rupey) रुपए लगाने का मन बना लिया है

अवतार सिंह भड़ाना कल कोविड-19 पाए गए थे उसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद पूरे जेवर की जनता में छा गई थी शोक की लहर, और इसी के चलते धीरेंद्र सिंह खेमे में खुशी का माहौल था। इसके बाद सियासी माहौल गरमा गया था और नए प्रत्याशी की खोज तेज हो गई थी। रात में करीब पौने दस बजे अवतार सिंह भड़ाना ने ट्वीट किया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण थे, लेकिन आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अनुसार उन्हें कोरोना नहीं है।

उन्होंने लिखा कि अपनों के लिए चुनाव लड़ूंगा। इस ट्वीट में उन्होंने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को टैग किया है। अवतार सिंह भड़ाना के नाम वापसी की अटकलों के बाद सपा और रालोद के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों के दौर दिन भर चलते रहे और नए प्रत्याशी के चयन को लेकर तीन नामों पर उनमें विशेष रूप से चर्चा रही और उसके बाद एक नाम को तय कर उन्हें चुनाव की तैयारी करने के भी संकेत दे दिए गए थे और शुक्रवार को उनका नामांकन कराया जाना था। लेकिन देर रात में हुए घटनाक्रम के बाद अब गठबंधन ने फिर से अवतार सिंह भड़ाना को ही चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। सपा रालोद गठबंधन के टिकट दावेदारों में से एक इंद्रवीर सिंह भाटी ने कहा कि रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी ने उन्हें अवतार सिंह भडाना के मैदान छोड देने के बाद सिंबल थमाया और नामांकन दाखिल करने के लिए कहा। मगर अब फिर रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी की ओर से निर्देशित किया गया है वे सिंबल से नामांकन दाखिल न करें, रालोद गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भडाना ही चुनाव में रहेंगे।

 

और रफ्तार टुडे की सूत्रों के अनुसार अवतार सिंह भड़ाना ने एक चाल चली थी। उन्होंने इतने टाइम में बसपा सुप्रीमो मायावती से भी भेंट कर ली थी जिसके बाद मायावती ने उन से मना कर दिया इससे एक चीज तो तय हो गई कि वह बसपा से टिकट मांग रहे थे लेकिन मायावती के मना करने के बाद उनका टिकट नहीं हो पाया। उन्हें किसी ने बता दिया था कि यह सीट बसपा की है। फिर 10:00 बजे ट्विटर पर एस एम एस आया कि मैं लडूंगा चुनाव गुर्जरों के सम्मान में अपना संगठन मैदान में इस तरीके से ट्विटर पर ऐलान के बाद विरासत विरासत गर्मा दी

Related Articles

Back to top button