आम मुद्देताजातरीनबिजनेस

Greater noida _गौड़ बिल्डर के ठिकानों पर IT Raid खत्म, 30 ठिकानों पर पड़ा छापा

@gauravशर्मा030
Raftar Today। ग्रेटर नोएडा के जाने-माने बिल्डर गौड़ बिल्डर के ठिकानों पर IT की Raid पड़ गई है। उनके 30 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स का पड़ा छापा। और हमारे विश्वसनीय सूत्र बताया है कि इनकम टैक्स ने कई कागजात भी अपने अंडर में ले लिए हैं।

AC177CF5 7FFB 491F 825A F89ABDDBB58B

इनकम टैक्स की रेड मैं ठिकानों से डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं। दिल्ली इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। यह रेड ग्रेटर नोएडा नोएडा और गाजियाबाद के ठिकानों पर हुई है।

गौर सिटी बिल्डर के 30 ठिकानों से इनकम टैक्स ने जरूरी डॉक्यूमेंट भी जप्त किए हैं। गाजियाबाद में गौर सिटी के चेयरमैन मनोज गौड़ अपने फैमिली के साथ रहते हैं पूरा काफिला रेड का उन्हीं के आवास पर पड़ा है।

CC877D0D 5BAB 4A22 9D6B 5EDF9F1B3D29

3 दिन से इनकम टैक्स की रेड चल रही थी। और चौंकाने वाला खुलासा है कि मनोज गौर से लेनदेन के भी डॉक्यूमेंट मिले हैं। जिन पर अब कार्रवाई होगी। इनकम टैक्स ऑफ जो डॉक्यूमेंट मिले हैं उन पर आगे की कार्रवाई होगी और इनकम टैक्स की रेड में ना तो 3 दिन किसी को बाहर निकलने दिया गया और ना किसी को अंदर जाने दिया गया। और घरेलू नौकर और मनोज गौर की करीबी और बच्चों को भी कहीं भी नहीं जाने दिया गया।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button