ताजातरीनप्रदेश

Goa Bjp Mla Joins Aap – दिल्ली : गोवा की भाजपा विधायक आप में शामिल, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 18 Dec 2021 06:57 AM IST

सार

केजरीवाल ने कहा कि सल्दान्हा के आने से आप की ईमानदार राजनीति को गोवा और राष्ट्रीय स्तर पर बल मिलेगा। 

केजरीवाल के साथ अलीना…
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा की विधायक अलीना सल्दान्हा शुक्रवार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनको आप की सदस्यता दिलाई। नए मेहमान का आप में स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सल्दान्हा के आने से आप की ईमानदार राजनीति को गोवा और राष्ट्रीय स्तर पर बल मिलेगा। आप की सरकार बनने की सूरत में गोवा में आम लोगों की मर्जी के बगैर कोई काम नहीं होगा।

अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोवा में कांग्रेस पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है और भाजपा भी बिखर रही है। गोवा के लोगों के लिए आप एक उम्मीद की किरण है। केजरीवाल ने कहा कि वह गोवा निवासियों को यकीन दिलाते हैं कि आप गोवा को एक अच्छी और ईमानदार सरकार देगी।

दूसरी तरफ अलीना सल्दान्हा ने कहा कि उनको भाजपा में घुटन महसूस हो रही थी। जनता का साथ देने के लिए आप में शामिल होने की भी बात उन्होंने की। सल्दान्हा के मुताबिक, आप की सरकार कोई भी प्रोजेक्ट को लाती है, तो आम जनता को सबसे उपर रखती है। सरकार बनने की सूरत में आप गोवा के आम लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी।

उधर, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गोवा की राजनीति में बहुत भ्रष्टाचार है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की विधायक अलीना सल्दान्हा, जो अपनी ईमानदारी और अच्छी राजनीति के बारे में पूरे गोवा में जानी जाती हैं, वो भाजपा की नीतियों से परेशान होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं। आप भी बहुत ईमानदार पार्टी है और अलीना सल्दान्हा भी बहुत ईमानदार हैं। पहले वह गलत जगह पर थीं, लेकिन अब सही जगह पर आ गई हैं।

विस्तार

गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा की विधायक अलीना सल्दान्हा शुक्रवार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनको आप की सदस्यता दिलाई। नए मेहमान का आप में स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सल्दान्हा के आने से आप की ईमानदार राजनीति को गोवा और राष्ट्रीय स्तर पर बल मिलेगा। आप की सरकार बनने की सूरत में गोवा में आम लोगों की मर्जी के बगैर कोई काम नहीं होगा।

अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोवा में कांग्रेस पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है और भाजपा भी बिखर रही है। गोवा के लोगों के लिए आप एक उम्मीद की किरण है। केजरीवाल ने कहा कि वह गोवा निवासियों को यकीन दिलाते हैं कि आप गोवा को एक अच्छी और ईमानदार सरकार देगी।

दूसरी तरफ अलीना सल्दान्हा ने कहा कि उनको भाजपा में घुटन महसूस हो रही थी। जनता का साथ देने के लिए आप में शामिल होने की भी बात उन्होंने की। सल्दान्हा के मुताबिक, आप की सरकार कोई भी प्रोजेक्ट को लाती है, तो आम जनता को सबसे उपर रखती है। सरकार बनने की सूरत में आप गोवा के आम लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी।

उधर, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गोवा की राजनीति में बहुत भ्रष्टाचार है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की विधायक अलीना सल्दान्हा, जो अपनी ईमानदारी और अच्छी राजनीति के बारे में पूरे गोवा में जानी जाती हैं, वो भाजपा की नीतियों से परेशान होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं। आप भी बहुत ईमानदार पार्टी है और अलीना सल्दान्हा भी बहुत ईमानदार हैं। पहले वह गलत जगह पर थीं, लेकिन अब सही जगह पर आ गई हैं।

Source link

Related Articles

Back to top button