देशप्रदेश

See Chandni Chowk in Pragati Maidan | प्रगति मैदान में देखिए चांदनी चौक

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली पवेलियन में शामिल प्रमुख स्टाल्स - Dainik Bhaskar

दिल्ली पवेलियन में शामिल प्रमुख स्टाल्स

दिल्ली के प्रगति मैदान में 14-27 नवंबर के बीच आयोजित 40वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आप दिल्ली के चांदनी चौक का दीदार कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दिल्ली पवेलियन में इस बार दिल्ली गवर्नेंस के दिल्ली मॉडल की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगा। दिल्ली पवेलियन को इस बार दिल्ली सरकार द्वारा नए पूर्वनिर्मित चांदनी चौक का डिजाइन दिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उद्योग मंत्री सतेन्द्र जैन के साथ रविवार को प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली देश की प्रगति में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन, इंडस्ट्री, एनवायर्नमेंट आदि के माध्यम से नया अध्याय लिख रही है। दिल्ली में बहुत से नए प्रयोग हुए है, देश में टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट आदि के क्षेत्र में जो भविष्य में होगा दिल्ली में वो आज ही हो रहा है उसे दिल्ली पेवेलियन में दिखाया गया है। सिसोदिया ने लोगांे से अपील किया कि जब लोग ट्रेड फेयर में आए तो दिल्ली के पवेलियन में ज़रूर आए और भविष्य के भारत की तस्वीर देख कर जाएं।

डीटीटीडीसी ने इस बार अपने स्टाल में केजरीवाल सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किए गए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ स्कीम को दिखाया है। इसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, वैष्णो देवी, शिरडी, महाराज रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन की तीर्थ यात्रा की व्यवस्था है। और इसका सारा खर्च केजरीवाल सरकार उठाती है।

  • {दिल्ली परिवहन निगम: डीटीसी ने इस बार अपने स्टाल में केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में ई-बसों की शुरुआत व सरकार द्वारा डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा आदि जैसे योजनाओं को प्रदर्शित किया है।
  • {शिक्षा निदेशालय: शिक्षा विभाग के पवेलियन में दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर तैयार किए गए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे को दर्शाया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग के स्टाल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए तैयार किए गए हैप्पीनेस करिकुलम, ईएमसी करिकुलम, बिजनेस ब्लास्टर, देश के मेंटर प्रोग्राम आदि जैसे कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया है।
  • {पर्यावरण विभाग: पर्यावरण विभाग ने अपने स्टाल में कनाट पैलेस में इनस्टॉल किए गए स्मोक टावर के मॉडल को प्रदर्शित किया है। साथ ही विभाग द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण और प्रदूषण को नियंत्रित करने के तरीके को भी प्रदर्शित किया गया है।
  • {उद्योग विभाग: दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग ने अपने स्टाल में डीएसआईआईडीसी द्वारा शुरू किए गए नए प्रोजेक्ट्स को दिखाया है। साथ ही इस स्टाल में दिल्ली सरकार द्वारा इज ऑफ डूइंग बिज़नेस, केजरीवाल सरकार द्वारा जल्द शुरू की जाने वाली स्टार्ट-अप नीति और दिल्ली एम्पोरियम के उत्पाद की भी झलक देखने को मिलती है।
  • {तिहाड़ जेल दिल्ली: दिल्ली पवेलियन में मौजूद तिहाड़ जेल के स्टाल से कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखने के अलावा खरीद सकते है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button