शिक्षा
Trending

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, जानिए ग्रेटर नोएडा में किस स्कूल का क्या रहा परिणाम, कौन बना टॉपर

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा सी. बी . एस. ई. बोर्ड परीक्षा -2022 बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा है । विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राम शुक्ला ने टॉप किया तो वंशिका विवेक मलिक 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं 96.8 प्रतिशत अंक के साथ शान्तनु पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। जबकि वाणिज्य वर्ग में शीतांशु सिंह 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तो ऐश्वर्या शर्मा 93.8 प्रतिशत भानु प्रताप 91.4 प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे जबकि कला वर्ग में ख़ुशी नागर 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर अमन शर्मा 93.4 प्रतिशत तथा ईशू भाटी 92 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। विषयवार छात्रों का प्रतिशत भी अधिक रहा है ,फिजिकल एजूकेशन -100 जीव विज्ञान -100 अंग्रेजी -99 कंप्यूटर साइंस -99 इतिहास -95,राजनीति विज्ञान 93,भौतिक विज्ञान-99,रसायन विज्ञान -100 गणित -97,भूगोल-98 ,हिंदी-91 एवं बी. एस. टी. -96 एकाउंटेंसी -95, अर्थशास्त्र -96 में सर्वाधिक अंक क्रमशः उपरोक्त रहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान समूह के अध्यक्ष श्री वी. के. शर्मा जी ने छात्रों को शुभकामना प्रदान की तो वहीं दूसरी तरफ प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने शिक्षकों के प्रयास की प्रशंसा किया।

FB42F9A4 C9C7 4058 9081 BD1F7706D67D

THE RESULT OF RYAN INTERNATIONAL SCHOOL, GREATER NOIDA CLASS XII CBSE

The CBSE Board result of class XII was declared today on 22nd July 2022. Ryan International School, Greater Noida feels immensely proud to congratulate its students for giving such an excellent result.

Chaitanya Tandon from the Science stream has topped the school with a percentage of 99.8% . Vrinda Rastogi from Humanities scored 99%. Aditya Soni from Commerce Stream has scored 96%.

TOPPERS OF SCIENCE STREAM

Chaitanya Tandon-99.8%

Arushi Gupta-98.6%

Shreya Sisodia-96.8

Dhruv Khandpal-96.8

TOPPERS OF HUMANITIES STREAM

Vrinda Rastogi-99%

Drishti Sharma-97.6%

InshaHussian- 96

TOPPERS OF COMMERCE STREAM

Aditya Soni- 96%

Ayushi Sharma-93.6%

Parth Arora-93.2%

The principal congratulated the students and teachers for excellent results. She also gave her best wishes to the students for their future endeavors. The students extended their gratitude to their mentors, respected Chairman Sir, Managing Director Madam and CEO Ryan Pinto Sir for guiding and supporting them throughout the course of their academic session.

बारहवीं बोर्ड परीक्षा में डीपीएस के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

विज्ञान वर्ग–पीसीबी की मेधावी छात्रा वैष्णवी जायसवाल ने8 % अंक प्राप्त करके पहला स्थान किया।
पावनी सिंह ने कला वर्ग में 6 % अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया।
खनक अरोड़ा ने कॉमर्स वर्ग में 99% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के कुल 85 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
ग्रेटर नोएडा। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग-पीसीबी की मेधावी छात्रा वैष्णवी जायसवाल ने 99.8 % ने अंक प्राप्त करके प्रथम तथा अक्षय किशोर (विज्ञान वर्ग-पीसीएम) ने 99.6 % दूसरा स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में पावनी सिंह ने 99.6 % अंक प्राप्त करके पहला स्थान तथा खनक अरोड़ा ने कॉमर्स वर्ग में 99% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कुल 85 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के कुल 137 विद्यार्थियों ने 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या अवस्थी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि निष्ठा, समर्पण और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

2AE356D6 B683 4934 AAF8 E9071260F227

कक्षा बारहवीं के नतीजों में समसारा विद्यालय ने हांसिल की अनेक उपलब्धियाँ

समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा ,दिनांक 22/07/2021 (शुक्रवार )- शुक्रवार को कक्षा बारहवीं का सी. बी. एस. ई परीक्षा परिणाम घोषित होने पर समसारा विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी | ये वो पल था जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था | कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हुए | जिसमें से कक्षा बारहवीं में महत्वपूर्ण उपलब्धि रही वैभव चौधरी , अतुल पाठक और माणिक जिंदल की | वैभव चौधरी ने सर्वाधिक 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये ,अतुल पाठक ने 93.2 प्रतिशत और माणिक जिंदल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी और डायरेक्टर श्रीमती केतकी शास्त्री जी ने सभी विद्यार्थियों को इस परिणाम के लिए बधाई दी और सबके परिश्रम की सराहना की | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने बाहरवीं के नतीजों पर अत्यंत ख़ुशी जताई और इसे विद्यार्थियों के साथ – साथ अध्यापिकाओं और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम बताया | उन्होंने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी समस्त समसारा परिवार को बधाई दी |

A37766ED BF71 448F A716 3FF88F69A338

जी. डी. गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के बारहवीं के छात्रों ने फिर से लहराया परचमजी. डी. गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के बारहवीं के छात्रों ने फिर से लहराया परचम(ग्रेनो दि0 22 जुलाई) स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के बारहवीं के छात्रों ने फिर से अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवार का नाम रोशन किया। आज जैसे ही सी. बी. एस. ई. द्वारा कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम को देखते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने प्रधानाचार्या के साथ अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाइयाँ दी। परिणाम को देखते ही विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने अध्यापकों को फोन किया। सिद्धार्थ वर्मा ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने छात्रों को अपना आशीर्वचन दिया तथा परीक्षा में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय से कक्षा बारहवीं (2021-22) की परीक्षा में कुल 54 छात्र व छात्राएँ सम्मिलित हुए थे जिनका परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा –

– सम्मिलित हुए कुल छात्रों की संख्या = 54 , कुल छात्रों की संख्या 90ः% 06 , कुल छात्रों की संख्या 80%= 18, कुल छात्रों की संख्या 70%= 18,

प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या = 10, द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या = 02

-विद्यालय में प्रथम स्थान = 96.4% सिद्धार्थ वर्मा , विद्यालय में द्वितीय स्थान = 94% जाहन्वी गोसाइन, विद्यालय में तृतीय स्थान = 91% रमा परासर, विद्यालय में चतुर्थ स्थान = 90.4% इंशिका गर्ग विद्यालय में पंचम स्थान = 90% भरत गुप्ता , विद्यालय में पंचम् स्थान = 90%, वसुन्धरा प्रगति , विद्यालय में सप्तम् स्थान = 89% रुद्राक्षी चौधरी, विद्यालय में अष्टम् स्थान = 88% नित्या पुरी विद्यालय में अष्टम् स्थान = 88% अनुष्का मोहन, विद्यालय में दशम स्थान = 87.4% उर्मि वासु बिस्वास

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button