देशप्रदेश

Very bad air at 25 places, situation is not better at 13 centers | 25 जगहों पर बेहद खराब हवा, 13 सेंटरों पर भी स्थिति बेहतर नहीं

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली में आज भी सांस लेने के लायक कहीं भी जगह नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट बारिश और तेज हवा के कारण दो दिनों में कम हुई प्रदूषण फिर से बढ़ने लगी है। शुक्रवार को फिर से दिल्ली में प्रदूषण मापने के लिए दिल्ली में मौसम विभाग द्वारा 39 इलाकों में स्थापित केंद्रों के 25 केंद्रों पर बेहद खराब, 13 सेंटरों पर खराब एक जगह पर दर्ज हुई मध्यम दर्जे की हवा की स्तर दर्ज हुई है।

दिल्ली में आज आईटीओ पर सबसे कम 162 और आनंद विहार में सबसे अधिक 376 हवा का स्तर दर्ज हुई है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज की गई है। शनिवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और 12दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button