आम मुद्दे

बड़ी खबर: ग्रेटर नोएडा आई छत्तीसगढ़ की पुलिस, युवकों का कर ले गई अपहरण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सूरजपुर क्षेत्र के अल्टोनिया सोसाईटी में ऑन लाइन सट्टे का पर्दाफाश करने वाली छत्तीसगढ़ पुलिस अब खुद मुश्किलों में फंस गई है। थाना सूरजपुर में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना सूरजपुर क्षेत्र के अल्टोनिया सोसाईटी में शनिवार को ऑन लाइन सट्टे का पर्दाफाश छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस द्वारा करने का दावा किया गया था। इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

थाना सूरजपुर क्षेत्र के अल्टोनिया सोसाईटी में ऑन लाइन सट्टे का पर्दाफाश करने वाली छत्तीसगढ़ पुलिस अब खुद मुश्किलों में फंस गई है। थाना सूरजपुर में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Greater Noida
आपको बता दें कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के अल्टोनिया सोसाईटी में शनिवार को ऑन लाइन सट्टे का पर्दाफाश छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस द्वारा करने का दावा किया गया था। इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर में अल्टोनिया सोसाईटी में मैनेटेंस मैनेजर विनोद कुमार कसाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 फरवरी को करीब 3.00 बजे दो गाड़ी जिनके नम्बर CGO-7AN-9199 और CGO-5N 2510 गाडिय़ों में कुछ अज्ञात लोग आए जो अपने आप को दुर्ग जिले (छत्तीसगढ़) के पुलिसकर्मी बता रहे थे। वह टॉवर नंबर ए में फ्लैट ए-901 में रहने वाले कुछ लोगों से मिलने आए थे। यहां अंकित कनौजिया, विशाल कुशवाहा व उनके साथियों को तथा उनकी कार यूपी-38 जेड-8287 को साथ लेकर बिना कुछ बताए चले गए।

इस मामले में अब गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने धारा-365 (अनुचित रूप से कैद करने के लिए व्यक्ति का अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। थाना सूरजपुर प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को अज्ञात लोग जिस फ्लैट में आए थे वह फ्लैट में लगभग 2 घंटे रूके थे। सीसीटीवी में उनके साथ 4 लोग जाते हुए दिखे हैं। इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर रही है।

Related Articles

Back to top button