आम मुद्दे

तेज़ी से हो रहा है ज़ेवर एयरपोर्ट का निर्माण, CM योगी के अफ़सरों ने लिया जायज़ा

जेवर, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा। ज़ेवर एयरपोर्ट का काम इन दिनों पूरी प्रगति पर है। संभावना जतायी जा रही है कि अगले साल यहाँ से हवाई जहाज़ उड़ने शुरू हो जाएँगे। एयरपोर्ट की प्रगति जानने के लिए CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने आज निर्माण स्थल का सघन दौरा किया। दौरे के बाद श्री अवस्थी वे उनके साथ आए दूसरे अफ़सर निर्माण की प्रगति से संतुष्ट नज़र आए। यमुना विकास प्राधिकरण के पीआरओ ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि आज अवनीश अवस्थी, सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं श्री जीएन सिंह, फार्मा सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 28 में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 में किए जा रहे हैं निर्माण कार्यों यथा रोड, सीवर, इंटरनल रोड व अन्य विकास कार्य आदि की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण स्थल पर उपरोक्त अधिकारियों को कार्यों की प्रगति से अवगत कराने हेतु विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया एवं महाप्रबंधक परियोजना, केके सिंह के नेतृत्व में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उपरोक्त दोनों सलाहकारों द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट के निर्माण की भौतिक प्रगति का निरीक्षण भी किया गया। तथा निर्माण कार्यो पर प्रशंसा व्यक्त की गई। एअरपोर्ट की प्रगति समीक्षा के दौरान डॉक्टर अरुण वीर सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड, शैलेन्द्र भाटिया, नोडल अधिकारी नियाल एवं दिनेश जामवाल, प्रोजेक्ट हेड कंस्ट्रक्शन, कॉन्सेशनायर, यमुना इंटरनेशनल एअरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड भी मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button