ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida Hockey News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय, हाकी प्रतियोगिता का भव्य समापन, जेकेजी स्कूल ने मारी बाजी, एस्टर पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एस्टर पब्लिक स्कूल, डेल्टा 2 में आयोजित दो दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। यह प्रतियोगिता गौतम बुद्ध नगर हाकी एसोसिएशन और खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के स्थानीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 12 स्कूली बालक और बालिका हाकी टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें जेकेजी स्कूल, गाजियाबाद ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता का खिताब अपने नाम किया। एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की टीम उपविजेता रही।

IMG 20240829 WA0032

समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय धीरेंद्र सिंह, विधायक, ज़ेवर, ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलंपियन और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता रोमियो जेम्स, तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्य राज त्यागी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। गौतम बुद्ध नगर हाकी एसोसिएशन के महासचिव, सरदार मनजीत सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विधायक धीरेंद्र सिंह से ग्रेटर नोएडा में एस्टोटर्फ (एस्ट्रोटर्फ) लगवाने की भी अपील की, जिससे खेल के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा सके।

इस अवसर पर एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष और निदेशक वी के शर्मा, मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह आर्य, अनिल चौधरी, हरेंद्र भाटी, जयवीर सिंह डागर, चाचा हिन्दुस्तानी, संजीव अग्रवाल, रविंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार, अफजल वी के सहरावत, असीम शर्मा, और श्रीमती प्रीति शर्मा, प्राचार्य, एस्टर पब्लिक स्कूल समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

IMG 20240829 WA0034

इस प्रतियोगिता ने युवा खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि उन्हें खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन की सीख भी दी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से ग्रेटर नोएडा में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और यह स्थानीय स्तर पर खेलों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

IMG 20240829 WA0029

हैशटैग: #Noida #RaftarToday #Hockey #NationalSportsDay #GreaterNoida #AsterPublicSchool #JKGSchool #Sports #Zever

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button