BREAKING NEWS : और एक खुलासा नटवरलाल का पार्टनर जॉनसन गिरफ्तार, नोएडा में 14 चीनी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
नोएडा, रफ्तार टुडे। अवैध रूप से Greater Noida में रह रहे चीन के नागरिकों के मामले में एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने बुधवार को इकोटेक थ्री के उद्योग केंद्र की एक फैक्टरी से घरबरा स्थित रिवेरिया वैली गेस्ट हाउस में पब-बार-कसीनो चलाने वाले चीन के नागरिक जॉनसन (27) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के नाम पर ही गेस्ट हाउस का एग्रीमेंट हुआ था। इसका असली नाम हिझुआंग-झुआंग है।
जू फाई और रवि नटवरलाल के साथ जॉनसन पार्टनर था। इसी गेस्ट हाउस में 18 दिन बिताने वाले चीन के दो नागरिकों के नेपाल बॉर्डर पर बिना वीजा के पकड़े जाने के बाद से जॉनसन फरार था।
जॉनसन गेस्ट हाउस में उत्तर पूर्वी राज्य की गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। गर्लफ्रेंड के जरिये ही जॉनसन बैंक खाता संचालित करता था। अब एसटीएफ इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
फरार होते समय जल्दबाजी में जॉनसन वीजा लेना भूल गया था। बिना वीजा के वह चीन नही लौट पा रहा था। ऐसे में वह भारतीय सीमा से छिपकर चीन या अन्य किसी देश में भागने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ ने दबोच लिया।