ताजातरीनप्रदेश

Vehicle Theft Gang Was Running In India While Sitting In Dubai – दुबई में बैठकर भारत में चल रहा था वाहन चोरी गिरोह, चार को गिरफ्तार  

दक्षिण-पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ ने वाहन चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका सरगना दुबई में बैठा हुआ है। शारिक हुसैन उर्फ सत्ता नाम का सरगना दुबई से भारत में वाहन चोरी गिरोह चला रहा है। स्पेशल स्टाफ ने इस गिरोह के एक कैरियर समेत चार रिसीवरों को गिरफ्तार किया है। 

गिरोह के वाहन चोर आमिर, सफर व सिकंदर दिल्ली-एनसआर से लग्जरी कारें चुराकर इन कैरियर व रिसीवरों को देते थे। ये चोरी की कारें मणिपुर व इंदौर में बेचते थे। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से 21 लग्जरी कारें बरामद की हैं। सभी कारों को मणिपुर व इंदौर से दिल्ली ले आया गया है।

दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि सफदरजंग एंक्लेव निवासी मोहम्मद इखलाक ने अपनी फॉरच्यूनर कार चोरी होने की शिकायत तीन अक्तूबर को सफदरजंग एन्क्लेव थाने में दर्ज कराई थी। जांच के लिए ऑपरेशन सेल एसीपी अभिनेंद्र जैन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ प्रभारी राकेश शर्मा, एसआई मुकेश शर्मा व अनुज कुमार की विशेष टीम बनाई गई। 

इस टीम ने जांच के बाद गांव पंजू सराय, थाना नौघवान सदर जिला अमरोहा यूपी निवासी आबिद (30) को उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह शारिक गिरोह के लिए काम करता है। आमिर, सफर व सिकंदर उसे लग्जरी कार चुराकर देते हैं और वह उन्हें मणिपुर में जॉनसन व विद्या सुंदर के पास पहुंचाता है। गिरोह में मेरठ का मोहम्मद आसिफ उर्फ पाटू शामिल है। आसिफ चोरी की कारों को इंदौर में बेचता है। 

इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम ने बरिया पाड़ा चौकी के पास थाना कोतवाली मेरठ निवासी मोहम्मद आसिफ (33) को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह चोरी की कार इंदौर में डीलर सलमान (40) को बेचता है। दूसरी तरफ पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से चोरी की कारों के रिसीवर सगोलसेम जॉनसन सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने इसकी निशानदेही पर 14 लग्जरी कारें बरामद कीं। आरोपी ने बताया कि वह परिवहन प्राधिकरण में दलालों की मिलीभगत से चोरी के वाहनों को मणिपुर के नए पंजीकरण नंबर पर पंजीकृत करवाता था और इन वाहनों को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक मार्केट, कार बाजार और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से विभिन्न खरीदारों को बेचता था।

सलमान गैरेज चलाता था
पुलिस ने मोहम्मद आसिफ की निशानदेही पर मुख्य रिसीवर सलमान को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। सलमान इंदौर में एक गैरेज चलाता था जहां वह नए मॉडल के इंश्योरेंस कंपनी के कुल नुकसान वाहनों को स्क्रैप के रूप में बहुत कम दामों में खरीदता है। फिर कुल नुकसान वाले वाहन के मॉडल, रंग और बनावट के अनुसार वह ऐसे वाहन उपलब्ध कराने के लिए ऑटो लिफ्टर से संपर्क करता है। फिर वह चोरी किए गए वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नंबर  को इंजन और कुल नुकसान वाले वाहन के चेसिस नंबर बदलकर बेचता था। इसके कब्जे से चोरी की सात लग्जरी कारें बरामद की गईं। 

शारिक दुबई से चला रहा है गिरोह
आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह पूरे देश में सक्रिय है। संभल, मुरादाबाद, यूपी निवासी शारिक हुसैन कार डीलर है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने वर्ष 2018 में शारिक को गिरफ्तार किया था, जब उस पर 50,000 रुपये का इनाम था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह देश छोड़कर चला गया है और अब वह दुबई से अपना गैंग चला रहा है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button