गौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडाराजनीति

BJP Organisation News : "बाबा साहेब का अपमान करने वाले होश में आओ!, ग्रेटर नोएडा में गरजा भाजपा का जनसैलाब, 'अंबेडकर से तुलना करने वालों को जनता सिखाएगी सबक'"


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर से स्वयं की तुलना किए जाने पर गौतमबुद्ध नगर के जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) में जोरदार मार्च प्रदर्शन कर विरोध जताया। यह विरोध न केवल स्थानीय कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया थी, बल्कि यह पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार आयोजित एक सुनियोजित विरोध श्रृंखला का हिस्सा था।


“बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”—जय घोष से गूंज उठा कलेक्ट्रेट परिसर
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने “बाबा साहेब अमर रहें” और “बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारों से कलेक्ट्रेट परिसर को गूंजा दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई जो दलित समाज के मसीहा बाबा साहेब के सम्मान में सड़कों पर उतर आए।


जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने उठाया सवाल—”क्या संविधान निर्माता से कोई तुलना कर सकता है?”
भाजपा के ज़िलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुद की तुलना संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर से कर डाली, जो कि न केवल मूर्खता है बल्कि अत्यंत अशिष्ट और निंदनीय भी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का कद भारतीय लोकतंत्र और समाज के लिए इतना ऊँचा है कि उनसे तुलना करना केवल राजनीतिक दिवालियापन है।


विजय गौतम बोले—’दलित समाज का शोषण और अब अपमान, सपा की असली सोच उजागर’
वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गौतम ने सपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पहले से ही दलितों का शोषण करती आई है। आज वही पार्टी बाबा साहेब का अपमान कर रही है, जो दलित समाज के आत्मसम्मान पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा, “दलित समाज को अब जगना होगा और इस मानसिकता के खिलाफ खड़ा होना होगा।

JPEG 20250430 171715 6889359757174616895 converted
बाबा साहेब का अपमान करने वाले होश में आओ!, ग्रेटर नोएडा में गरजा भाजपा का जनसैलाब

पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी और महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने साधा निशाना
पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी और जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सपा-कांग्रेस जैसी पार्टियों ने बाबा साहेब के योगदान को हल्के में लिया हो। ये पार्टियां केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा डॉ. अंबेडकर को राष्ट्रीय नायक की तरह सम्मान दिया है।


‘दलित समाज अब जागरूक है, जवाब देगा’—कार्यकर्ताओं का हुंकार
प्रदर्शन में भाग लेने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि दलित समाज अब जागरूक हो चुका है और अब वह ऐसे बयानों को चुपचाप सहन नहीं करेगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल विरोध नहीं बल्कि एक चेतावनी है, कि बाबा साहेब के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।


भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के तमाम मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित प्रमुख लोगों में शामिल थे—पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, एडवोकेट सुशील भाटी, जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी, पवन रावल, पवन नागर, विकास चौधरी, रवि जिन्दल, कपिल गुर्जर, सतीश गुलिया, महेश शर्मा, संदीप शर्मा, मनोज भाटी, विजय रावल, अमन कौशिक, सचिन गौतम, गीता सागर, नीतीश भाटी, राजीव सिंघल, पंकज शर्मा, मुकेश चौहान, संजय भाटी, ईश्वर वर्मा, सुनील सौनक, राजेश ठेकेदार, मानकचंद शर्मा और अन्य पदाधिकारी गण।


राजनीति गरमाई, अब देखना है सपा क्या जवाब देती है
भाजपा के इस प्रदर्शन से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अब सबकी नजरें समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के संभावित जवाब पर टिकी हैं। क्या अखिलेश माफी मांगेंगे? क्या विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट होगा? यह आने वाला वक्त तय करेगा।


#BJPProtest #GreaterNoidaNews #AmbedkarJayanti #AkhileshYadavControversy #AmbedkarVsAkhilesh #BJPMarch #NoidaNews #UPPolitics #DalitRights #AmbedkarRespect #BabaSahebZindabad #SamajwadiPartyExposed #BJPGreaterNoida #GautamBuddhaNagarNews #AmbedkarVsPolitics #RaftarToday #UPBreakingNews #AmbedkarSamman #IndianConstitution #PoliticalProtest


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button