Uncategorized

महिला शक्ति उत्थान मंडल द्वारा सातवें सामूहिक विवाह में 7 जोड़ों का किया गया विवाह

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के सामाजिक संगठनों ने शादी समारोह में किया सहयोग, महिला शक्ति उत्थान मंडल ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सेक्टर बीटा-1 सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किया गया,जिसमें सात जोड़ों का धूमधाम से शहर के सामाजिक संगठन तथा शहर वासियों के सहयोग से विवाह करवाया गया।

इस शादी सारोह में दो बच्चों के माता-पिता नहीं थे तथा एक मुस्लिम बच्ची थी, जिसका विवाह हिंदू बच्चे से हिंदू रीति रिवाज से किया गया तथा उपहार स्वरूप घर की जरूरत के बहुत से सामान प्रदान किये गये। महिला शक्ति उत्थान मण्डल की अध्यक्षा रूपा गुप्ता पूरी टीम के साथ मिलकर गरीब युवक-युवतियों की शादी कराती रही हैं। रूपा गुप्ता ने इस शादी समारोह में सहयोग करने वालों का धन्यावाद दिया है।

इस दौरान दम्पत्ति को बेड,गद्दा, तकिया, बैडशीट, कुकर,चूल्हा रेगूलेटर,कैसरोल अलमारी,मयूरजग, मिक्सी,पंखा, पंद्रह सूट साड़ी लड़की,वह लड़कों के सूट,दीवाल घड़ी,नोज़ पिन , बिछुए , पायल, मेकअप किट, रसोई के व अन्य जरूरी 51 बर्तनों का डिनर सैट स्टील के बर्तन, स्टील टंकी, संदूक या अटैची, चार कुर्सी-टेबल का सेट आदि भेंट किए गए।

सहयोगी संगठन में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब, एक्टिव सिटीज़न टीम गायत्री परिवार ग्रेटर नोएडा, भगवानदास सेवा संस्थान रजि., महिला शक्ति सामाजिक समिति, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, एस0एल0 एन0 चैरिटेबल ट्रस्ट चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए ऐज ग्रेटर नोएडा, माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट, विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन, श्री मदन लाल गुप्ता फ़ाउंडेशन आदि संगठन।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button