ताजातरीनप्रदेशराजनीति

कांग्रेस और सपा गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते इस सीट पर हार का कारण

कांग्रेस का ब्राह्मण प्रत्याशी बनेगा धर्मेश तोमर की हार का कारण, सपा महागठबंधन का प्रत्याशी भी राह में रोड़ा

सूत्रों के अनुसार धर्मेश तोमर के पिछले कार्यकाल में विधायक ने फर्जी मुकदमों से अपने विरोधियों का बडा शोषण किया था

धौलाना रफ्तार टुडे ।  30 हजार ब्राह्मण मतदाता है धौलाना विधान सभा पर धर्मेश तोमर के पिछले कार्यकाल में विधायक ने फर्जी मुकदमों से अपने विरोधियों का बडा शोषण किया था ऐसा आरोप विपक्ष लगा रहा है।

दूसरी और गठबंधन प्रत्याशी असलम चौधरी भी दे रहे हैं कड़ी टक्कर जाट और मुसलमानों का बड़ा मतदाता वर्ग है धौलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के आ जाने से ब्राह्मण मतदाता भाजपा छोड कांग्रेस की और देख रहें है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की एक विधानसभा सीट है धौलाना विधानसभा सीट. हापुड़ जिले का धौलाना एक गांव है. धौलाना तहसील भी है। धौलाना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है। ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पड़ने वाले इलाकों से लगी हुई हापुड़ जिले की इस विधानसभा सीट के लिए पहले चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि
धौलाना विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट का अधिकतर भाग गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में आता था. 2008 में हुए परिसीमन के बाद इस सीट का भूगोल बदला. इस सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो साल 2007 में इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को जीत मिली थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में धौलाना सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेश सिंह तोमर विधायक निर्वाचित हुए थे।

2017 का जनादेश

धौलाना विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने अपने निवर्तमान विधायक धर्मेश सिंह तोमर को ही उम्मीदवार बनाया था. सपा के धर्मेश के सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रमेश चंद तोमर और बसपा ने असलम चौधरी को उम्मीदवार बनाया था. बसपा के असलम चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रमेश चंद तोमर को 3576 वोट के अंतर से हरा दिया था. सपा के धर्मेश सिंह तोमर तीसरे स्थान पर रहे थे।

सामाजिक ताना-बाना
धौलाना विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो इस सीट की गिनती मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीट के रूप में होती है. धौलाना विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के साथ ही दलित मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. धौलाना विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण, ठाकुर और जाट मतदाताओं की तादाद भी अच्छी खासी है

धौलाना विधानसभा सीट से विधायक असलम चौधरी का दावा है कि उनके कार्यकाल में इलाके के हर क्षेत्र का विकास हुआ है. विपक्षी दलों के नेता असलम चौधरी के दावे को हवा-हवाई बता रहे हैं. इस विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में हो रहे यूपी चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है. इस बार बीजेपी ने धर्मेश तोमर को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं असलम चौधरी सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. बसपा ने वासिद प्रधान और कांग्रेस ने अरविंद शर्मा को टिकट दिया है।

Related Articles

Back to top button