ताजातरीनप्रदेशराजनीति

इस विधानसभा पर उम्मीदवार व उनकी पत्नी के आंसुओं में बहा गुर्जर समाज

सुनील चौधरी व उनकी पत्नी के आंसुओं में बहा नोएडा का गुर्जर समाज, गुर्जर समाज ने दिया पूरा समर्थन

 

भूड़ा गांव में बोलते बोलते रोने लगे और कहने लगे कि वार करना है तो सामने से करना मुझे भी खुशी होगी कि मेरे अपनों ने मुझे हरा दिया और यदि इस बार भी में हारा तो फिर कोई सुनील चौधरी दोबारा पैदा नहीं होगा

नोएडा रफ्तार टुडे । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी लगातार दो बार से नोएडा विधानसभा से बुरी तरह हार रहे हैं इस बार जब वह भूडा गांव में वोट मांगने पहुंचे तो बोलते बोलते रोने लगे और कहने लगे कि यदि इस बार भी में हारा तो फिर कोई सुनील चौधरी दोबारा पैदा नहीं होगा। सुनील चौधरी की आंखों से आंसूओं की धारा बह निकली यह देख कर गुर्जर समाज के नौजवानों ने वहां कसम खाई कि इस बार हम गांव गांव घूमेंगे और गुर्जर समाज का एकमुश्त वोट सुनील चौधरी को डलवायेंगे। सुनील चौधरी ने कहा कि यदि इस बार मैं चुनाव हारा तो फिर कभी किसी गुर्जर प्रत्याशी को नोएडा विधानसभा से टिकट नहीं मिलेगा । मैं समाज के चरणों में अपनी पगड़ी रखता हूं।

रफ्तार टुडे ने नोएडा विधानसभा के गांवों में सर्वे किया तो गुर्जर समाज के बड़े बड़े गांव जैसे हरौला, बरौला, सिलारपुर, असगरपुर, आदि में गुर्जर समाज के लोगों ने कहा इस बार गुर्जर समाज का एकमुश्त वोट सुनील चौधरी को जा रहा है दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज व दलित व मुस्लिमों का वोट बसपा प्रत्याशी कृपाराम शर्मा की तरफ लामबंद हो रहा है इन परिस्थितियों में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह की नया इस बार कैसे पार होगी यह पार्टी के लिए चिंतन का विषय है।

 

सपा नेता सुनील चौधरी नोएडा विधानसभा क्षेत्र से सपा समाजवादी (पार्टी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। सुनील चौधरी इससे पूर्व भी सपा के टिकट पर वर्ष-2012 और वर्ष-2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। जहां वर्ष-2012 में उन्हें तीसरा और वर्ष-2017 में उन्हें दूसरा स्थान मिला था। सपा नेता सुनील चौधरी ने बताया कि जल्द ही कुछ देर में इस संबंध में उनके साथ अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में प्रमुख मुद्दा बिल्डर-बायर, किसान, कच्ची कालोनी का विकास है। महिला सुरक्षा और शहर का मुद्दा प्रमुख है। सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।


वहीं सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि नोएडा विधानसभा- 61 से सपा के वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी को एक बार फिर से नोएडा विधानसभा सेक्टर 61 का प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्होंने टिकट मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की लहर है लोग त्रस्त हैं और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है

Related Articles

Back to top button