देशप्रदेश

Where did Rajesh Nagar make the security system more vigilant in the society? | राजेश नागर ने कहा- इससे सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था और चौकस होगी

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने आरपीएस सावना सोसाइटी में सुरक्षा एप लांच किया। उन्होंने कहा इससे सोसायटी के अंदर सुरक्षा व्यवस्था और चौकस होगी। उन्होंने इस प्रकार की सेवाओं को लांच करने को सोसाइटी जागरुकता का बड़ा उदाहरण बताया।

विधायक नागर ने कहाकि उक्त सोसाइटी निरंतर अपने सदस्यों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान लोगों की मांग पर विधायक ने कहा कि जल्द उक्त समस्या दूर हो जाएगी। क्योंकि इसके लिए बजट मंजूर हो चुका है। इसके अलावा सड़क और स्ट्रीट लाइट की समस्या भी दूर हो जाएगी। विधायक ने कहा इस क्षेत्र में जल्द ही एक एसटीपी प्लांट बनने जा रहा है। इसके बाद पूरे ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर व्यवस्था में काफी सुधार होगा। आरडब्लूए की मांग पर विधायक ने ओपन जिम दिए जाने का वादा किया। उन्होंने कहा जल्द ही यह जिम आपके यहां लग जाएगा। इसका प्रयोग कर सभी स्वास्थ्य को और मजबूत कर सकेंगे। इस मौके पर आरपीएस सावना वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जितेंद्र भल्ला, महासचिव आकाशदीप पटेल, कोषाध्यक्ष अनिमेष, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, संयुक्त सचिव एल पी अधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य मुदित मुनीश जलानी, सीमा, आशीष लोहानी, धनेश कुमार, राकेश गुप्ता, अरविंद तिवारी, मिनी सिन्हा, विनीत नागपाल, सचिन, प्रवीन कुमार झा, श्यामवीर टंडन, शंकर बेन, योगेश, संगीता आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button