देशप्रदेश

New license policy implemented for spa and massage centers | स्पा एवं मसाज केन्द्रों के लिए लागू की नई लाईसेंस नीति

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिणी निगम ने स्पा एवं मसाज केन्द्रों के बेहतर संचालन के लिये नई लाईसेंस नीति लागू की है। इस नई लाईसेंस नीति को उपराज्यपाल के द्वारा अनुमोदित किया गया है। नई लाईसेंस नीति के अन्तर्गत दक्षिणी निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्पा व मसाज केन्द्रों में क्रॉस जेंडर मसाज की अनुमति नहीं होगी।

स्पा एवं मसाज केन्द्रों में महिलाओं और पुरूषों की मसाज के लिये अलग-अलग सेक्शन होगे। सभी केन्द्र सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खुले रहेगे। इसके अतिरिक्त लाईसेंस जारी करने से पहले स्पा प्रबंधक/मालिक का पुलिस सत्यापन अनिवार्य होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button