Uncategorized

Dadri News: रोटरी क्लब दादरी द्वारा धूम मानिकपुर में एक नेत्र जांच शिविर और पौधारोपण का आयोजन किया गया

दादरी, रफ़्तार टुडे। रोटरी क्लब दादरी द्वारा धूम मानिकपुर में एक नेत्र जांच शिविर और पौधारोपण का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि रो. विनोद गोयल ने नेत्रों के महत्त्व एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेडों की आवश्यकता के बारे में उपस्थिति लोगों को जागरूक किया I विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा जी के पुत्र एडवोकेट अविनाश शर्मा ने बढ़ती हुई गर्मी का कारण भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पेड़ों का अत्यधिक मात्रा में काटे जाना और नये पेड़ ना लगाए जाना बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का आह्वान किया I

IMG 20240701 WA0010

विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन दादरी अध्यक्ष एडवोकेट चाणक्य भाटी ने नेत्र एवं पेड़ दोनों की आत्मनिर्भरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बढ़ता तापमान और आँखों का कमजोर एवं रोग ग्रस्त होना सीधा एक दूसरे से सम्बंधित बताया I

FB IMG 1719832660906

रोटरी क्लब के वर्ष 2024-25 के नव निर्वाचित अध्यक्ष उमेश शर्मा ने आज दायित्व सँभालते ही क्लब द्वारा आयोजित किये गए इस कार्यक्रम के महत्त्व के बारे में बोलते हुए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया I नेत्र जांच शिविर में लगभग 60 लोगों की आँखों की जांच की गयी और 20 फल और छायादार पौधों का रोपण किया गया ।

IMG 20240701 WA0009

इस अवसर पर ट्रेनर रो. मनीष गर्ग, सचिव रो.डॉ. आर. पी शर्मा, कोषाध्यक्ष रो.संदीप सिंघल, रो.दिवाकर भारद्वाज, रो.संजीव गर्ग, रो.मनोज मित्तल,रो. शिखर गुप्ता, रो.रिशु गोयल, रो. संजय जी, रो. विनय गर्ग, रो.अखिल गर्ग,पवन रावल आदि रोटेरियन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे I

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button