आम मुद्दे

रविवार को समाप्त हो जाएगा कि क्राफ्ट मेला, क्राफ्ट बाजार का समापन कल, माल हुआ सस्ता

नोएडा, रफ्तार टुडे। यहां आये शिल्पकारों के जीवन में कब बाहर आएगी यह लिखना तो संभव नहीं है लेकिन आपके घर को रोशन बनाने का सामान लेकर शिल्पकार नोएडा में हैं। क्राफ्ट बाजार के नाम से लगी प्रदर्शनी का रविवार को समापन है। अंतिम दो दिन में शिल्पकारों ने अपना समान और भी सस्ते कर दिये है। वह अपना सारा सामान बेच कर ही जाना चाहते है।

क्राफ्ट बाजार के प्रबंधक कुंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हस्तशिल्प मेले में 25 प्रदेशों के शिल्पकार सैक्टर 21 ए नोएडा स्टेडियम में आए हुए हैं। बनारस, कोलकाता की साड़ियां, जूट से बने उत्पादन, लकड़ी के सामान व तमाम तरह के उपयोगी स्टॉल एक ही परिसर में मौजूद है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां सेल होने वाले उत्पादन बाजार मूल्य से करीब 20 प्रतिशत तक सस्ते हैं। शिल्पकारों ने अपना उत्पादन दिखाते हुए बताया कि जब माल अधिक बन जाता है तो ग्राहकों की कमी अखरने लगती है और जब माल तैयार नहीं होता है तो ग्राहकों का लौटना भी पीड़ा देता है। निर्धारित सप्लाई चेन की व्यवस्था न होने के कारण शिल्पकारों के जीवन में संकट बना रहता है। एक उत्पादन को तैयार करने में कई दिनों का समय लग जाता है जिसे नुकसान होने के बावजूद भी बेचना पड़ता है। केंद्र व प्रदेश की सरकार उनके जीवन में उन्नति के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन अभी और भी प्रयास की आवश्यकता हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button