क्राइम

दादरी के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना की यूपी के इस कोर्ट में पेशी, छावनी में तब्दील हुई कचहरी

मुजफ्फरनगर/दादरी रफ्तार टुडे । कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को दिल्ली पुलिस आज मुजफ्फरनगर कोर्ट में लेकर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर कोर्ट में चल रहे एक मुकदमे में आज दिल्ली की पुलिस पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को पेशी के लिए लेकर आई थी। पेशी करा कर दिल्ली की पुलिस अनिल दुजाना को भारी सुरक्षा के बीच वापस दिल्ली ले गई । इस दौरान मुजफ्फरनगर की कचहरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

अनिल दुजाना की बेजती को लेकर मुजफ्फरनगर कोर्ट भी छावनी में तब्दील हो गई, बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस अनिल दुजाना को लेकर पहुंची थी। वैसे ज्यादातर केस गौतमबुध नगर जिले के ही है। अनिल दुजाना को विजय पंडित हत्याकांड में भी नाम वापसी को लेकर चर्चा चल रही है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button