देशप्रदेश

Ten new cases of corona found in one day, 124 days so many cases were found together, including four children, signs of third wave | एक दिन में कोरोना के दस नए केस, इनमें चार बच्चे भी शामिल, तीसरी लहर के संकेत

फरीदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1635073589

जिले के लिए डराने वाली खबर है। रविवार को फरीदाबाद में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक ही दिन में 10 नए केस मिलने से सनसनी फैल गयी है। हैरानी की बात ये है कि इन दस नए केस में से चार बच्चे भी शामिल हैं। इससे स्वासथ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है। विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नहीं संभले को कोराेना की तीसरी लहर आने से कोई नहीं रोक सकता।

विभाग की मानें तो 124 दिन बाद एक साथ दस नए केस सामने आए हैं। इसके पहले 22 जून को दस केस आए थे। इसके बाद से ही नए केस के मामले इकाई अंक तक सिमट कर रह गए थे। इन दिनों भी दो तीन केस ही सामने आ रहे थे। विभाग के मुताबिक जो दस नए केस सामने आए हैं उनमें पांच लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जबकि एक को कोई भी डोज नहीं लगी है। डॉक्टरों ने लोगों से त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, मास्क का नियमित प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेन टेन करने की अपील की है।

सेक्टर 15 बना हॉट स्पॉट

डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि रविवार को जो दस नए केस सामने आए हैं उनमें सात केस अकेले सेक्टर 15 में मिले हैं। जबकि एक अनंगपुर, एक केस सेक्टर 28 और एक केस मेवला महराजपुर के बाबा सूरदास कॉलोनी से मिला है। सेक्टर 15 मंे जो सात केस मिले हैं उनमें एक परिवार के तीन लोग संक्रमित हुए हैं।

12 साल तक के बच्चे मिले हैं संक्रमित

डॉ. रामभगत ने बताया कि जो चार बच्चे संक्रमित मिले हैं उनकी उम्र आठ से 12 साल तक है। इनमें एक बच्चा आठ साल का, एक 11 और दो बच्चे 12 साल के हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का संक्रमित होना चिंता पैदा करता है। यदि अभी भी लोग नहीं सुधरे तो स्थिति खतरनाक हो सकती है।

तीसरी लहर का मिला है संकेत

सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि 22 जून के बाद एक साथ दस नए केस मिलना परेशानी का सबब है। इससे बड़ी चिंता की बात बच्चों का संक्रमित होना है। ये एक प्रकार से हमारे लिए तीसरी लहर का संकेत है। सीएमओ ने कहा कि नवरात्र व दशहरा में लोग खूब घुले मिले हैं। ये उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों ने लापरवाही बरती तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्हांेने लेागों से नियमित हैंड सेनिटाइज करने, नियमित मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील की है।

50 फीसदी लोग ही लगवाए हैं दूसरी डोज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक महज 50 फीसदी लोग ही वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगवाए हैं। बाकी लाेग दूसरी डोज भी लगवाने से बच रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार रविवार दोपहर तक जिला में कुल 2452039 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें 1641387 पहली डोज और 810652 लोग ही दूसरी डोज लगवाए हैं। इनमें 1426734 पुरुष और 102474 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है।

पलवल का वैक्सीनेशन

कुल वैक्सीनेशन-813560

पहली डोज-601285

दूसरी डोज-212275

पुरुष-443726

महिला-369669

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button