आम मुद्देक्राइम

ग़ाज़ियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से 25 लाख रूपये की लूट

रफ़्तार टुडे, गाज़ियाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वे जिले पुलिस से दो हाथ आगे हैं। आज (सोमवार) दोपहर लगभग 1.30 बजे दो बाइकों पर आए तीन बदमाशों ने मसूरी थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में दिनदहाड़े गोलियां चलाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख लूट लिए। लूट के बाद हमेशा की तरह बदमाश आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी समेत पुलिस के कई अधिकारी खानापूर्ति के लिए घटनास्थल पर पहुँच गए।

मसूरी थानाक्षेत्र के डासना में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर रितेश कुमार ने बता कि आज दोपहर करीब 1:30 बजे पेट्रोल पंप के कर्मचारी पप्पू कुमार कामत और सन्नी शुक्ला तीन दिन का 25 लाख रुपये कैश लेकर गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। उनके पीछे मैनेजर रितेश कुमार एक अन्य कर्मचारी ऋषभ शर्मा दूसरी बाइक पर साथ थे। जैसे ही कर्मचारी गोविंदपुरम बी-ब्लॉक में पहुंचे तो स्प्लेंडर व अपाचे बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके कैश लेकर जा रहे कर्मचारियों की बाइक रुकवा ली और कैश से भरा बैग लूट लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। SSP पवन कुमार, SP देहात ईरज राजा, ASP आकाश पटेल मौके पर पहुंचे। SSP पवन कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश में जिले के सभी नाकों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। वहीं, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की जांच में जुटी है।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गाजियाबाद में हुई लूट के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी  है। उन्होंने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरेआम पेट्रोल पंप के कर्मी से 25 लाख रूपये की लूट उत्तर प्रदेश की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। 

Related Articles

Back to top button