ताजातरीनप्रदेश

Work From Home Will End In Government Offices In Delhi Trucks Will Not Be Allowed To Enter Till December 3 – दिल्ली: आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम खत्म

सार

13 नवंबर को प्रदूषण के कारण हालात बिगड़ने पर दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेज को बंद करने के साथ निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम की सलाह दी गई थी।

ख़बर सुनें

राजधानी में सोमवार से स्कूल-कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। साथ ही दिल्ली सरकार के कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा खत्म होगी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचकर काम करना होगा। हालांकि, प्रदूषण को देखते हुए सीएनजी और इलेस्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य ट्रकों पर तीन दिसंबर तक प्रवेश की पाबंदी जारी रहेगी।

बीते सप्ताह पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उच्चस्तरीय बैठक कर 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। साथ ही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को भी खत्म करने की जानकारी दी थी। गोपाल राय ने सरकारी कर्मचारियों को सुझाव देते हुए कहा था कि वे सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर कार्यालय पहुंचें। इसके लिए दिल्ली की अलग-अलग सरकारी कॉलोनियों से सीएनजी बस सेवा की भी शुरुआत की गई है। साथ ही आईटीओ व इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से दिल्ली सचिवालय के लिए शटल बस सेवा भी शुरू की जाएगी। ऐसे में सरकार की ओर से कर्मचारियों से अपील है कि अधिक से अधिक कर्मचारी मेट्रो का इस्तेमाल करें।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय प्रदूषण के मुद्दे को लेकर सोमवार दिल्ली सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लगे प्रतिबंध को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिसके तहत निर्माण गतिविधियों और ट्रकों को लेकर लगी रोक लेकर निर्णय होगा। एक अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर लगाई गई याचिका पर भी सुनवाई होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद सभी सरकारी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लोगों से अनावश्यक रूप से एक जगह जुटने से बचने की अपील की है।सिसोदिया ने कहा कि सरकारी विभागों विशेषकर स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के नए रूप के किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे और अन्य आवश्यक सुविधाओं को फिर से बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
 

सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली सरकार नए वैरिएंड को लेकर सतर्क है। इस पर सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई है। सिसोदिया ने कहा कि अगर एक भी व्यक्ति नए वैरिएंट को लेकर दिल्ली आता है तो यह तेजी से फैलेगा। डीडीएमए सोमवार को अपनी बैठक में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से उतरने वाले यात्रियों के आरटी-पीसीआर टेस्ट करने को लेकर फैसला ले सकती है। विशेषकर दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और हांगकांग और अन्य देश जहां से कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

विस्तार

राजधानी में सोमवार से स्कूल-कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। साथ ही दिल्ली सरकार के कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा खत्म होगी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचकर काम करना होगा। हालांकि, प्रदूषण को देखते हुए सीएनजी और इलेस्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य ट्रकों पर तीन दिसंबर तक प्रवेश की पाबंदी जारी रहेगी।

बीते सप्ताह पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उच्चस्तरीय बैठक कर 29 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। साथ ही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को भी खत्म करने की जानकारी दी थी। गोपाल राय ने सरकारी कर्मचारियों को सुझाव देते हुए कहा था कि वे सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर कार्यालय पहुंचें। इसके लिए दिल्ली की अलग-अलग सरकारी कॉलोनियों से सीएनजी बस सेवा की भी शुरुआत की गई है। साथ ही आईटीओ व इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से दिल्ली सचिवालय के लिए शटल बस सेवा भी शुरू की जाएगी। ऐसे में सरकार की ओर से कर्मचारियों से अपील है कि अधिक से अधिक कर्मचारी मेट्रो का इस्तेमाल करें।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button