आम मुद्दे

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी बैठक, 300 लगभग लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1000 लोग घायल हैं, 200 एंबुलेंस तैनात किए गए…

ओडिशा, रफ्तार टुडे। ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सबसे बड़ी खबर है कि बालासोर रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी बैठक बुलाई है।

ओडिशा में रेल हादस के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। घटनास्थल पर 200 एंबुलेंस तैनात कर दिए गए हैं। 45 मोबाइल स्वास्थ्य दल तैनात किए गए हैं। 50 अतिरिक्त डॉक्टरों को भी मौके पर लगाया गया है। एससीबी के डॉक्टरों की 25 टीमें जुटी हुई हैं। साथ ही फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर डटे हुए हैं।

भद्रक से चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हुई। फंसे हुए यात्रियों को चेन्नई ले जाया जाएगा। इस ट्रेन में करीब 250 यात्री सवार हुए हैं। यह ट्रेन संभावित रूप से कल (4-6-2023) सुबह 9:00 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। जिन शोक संतप्त परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button