आम मुद्दे

दादरी के सभासद समेत महिलाओं को किया पुलिस ने गिरफ्तार, छोड़ा, बिजली समस्‍या से परेशान दादरी के वार्ड 19 की महिलाएं सड़क पर बैठी,

दादरी, रफ्तार टुडे। वार्ड नो. 19 तहसील के पीछे की लाइट सुबह से नहीं आ रही थी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की गई। देर रात जी.टी. रोड जाम किया।पुलिस द्वारा जबरन बल प्रयोग कर उठाया गाया ।

बिजली की समस्‍या को लेकर वार्ड के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। वार्ड के लोग घरों से निकलकर सड़क पर एकत्रित हो गए। लोगों ने वार्ड 19 के सभासद अक्षय शर्मा के नेतृत्‍व में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर उपस्थित सभी महिलाएं सड़क पर बैठ गई।

पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाया। लोगों का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ कोतवाली ले गई। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।

कई बार बिजली विभाग को इस बारे में शिकायत की गई। लोगों को काफी समस्‍या हो रही थी। लोगों ने कई बार बिजली विभाग को इस बारे में बताया गया। इसके चलते लोगों को अपने दैनिक काम करने में भी दिक्‍कतों का सामाना करना पड़ा। देर शाम को भी लोगों की शिकायत का समाधान नहीं हुआ। इससे लोगों का धैर्य जवाब दे गया और सड़क पर उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस सभासद अक्षय शर्मा सहित चार लोगों को अपने साथ ले गई। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button