देशप्रदेश

Used to supply by hiding weapons in milk cans, two people arrested, gang leader absconding | दूध की केन में हथियार छिपाकर करते थे सप्लाई, दो लोग अरेस्ट, गैंग का सरगना फरार

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दूध के केन में हथियार छिपाकर सप्लाई करने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनकी पहचान सेक्टर-2, पलवल निवासी कुलदीप (40) और गांव मकदौला, गुरुग्राम, निवासी दिलबाग उर्फ बागे (30) के तौर पर हुई है। इनके पास से 10 पिस्टल, दो कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। गैंग का सरगना भारत अभी फरार है। आरोपियों ने बताया वे एनसीआर के बदमाशों को मुंहमांगे दामों पर ह‌थियार बेचते थे।

द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस ने 22 नवंबर को आरोपी रावता मोड़, जाफरपुर के पास ट्रैप लगा रखा था। यहां वाहनों की जांच हो रही थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए। उनकी बाइक पर दूध की केन लदी थी। पुलिस ने केन चेक की, जहां से आठ पिस्टल मिली। जबकि इनके पास दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। आरोपी गैंग लीडर भारत के कहने पर हथियार लेकर दिल्ली आए थे। पुलिस ने जाफरपुर थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की। इनसे पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button