आम मुद्दे

नोएडा में पालतू कुत्ते ने बच्ची को काटा, पुलिस ने की एफआईआर, अथॉरिटी ने नई पॉलिसी के तहत लगाया जुर्माना

नोएडा, रफ्तार टुडे : शहर में पालतू और आवारा कुत्तों ने आम आदमी की नाक में दम कर रखा है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया था। नोएडा में एक मासूम बच्ची पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर दिया है।

उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत लड़की के पिता ने नोएडा अथॉरिटी से की है। जिस पर नोएडा अथॉरिटी ने संज्ञान लेते हुए कुत्ते के मालिक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। लड़की के पूरे इलाज का खर्च उठाने का आदेश भी दिया है। दूसरी तरफ मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

नोएडा में सेक्टर-47 के निवासी अनुज शर्मा ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले सजल श्रीवास्तव ने 8-10 कुत्ते पाल रखे हैं। इनमें से एक कुत्ते ने गुरुवार की सुबह अनुज शर्मा की पुत्री पर हमला कर दिया। बच्ची को पांव में पूरी तरह से कटा है। कुत्ते के दांत से गहरे जख्म बन गए हैं। लहूलुहान हुई बच्ची को परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। अनुज शर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत नोएडा अथॉरिटी से की है। मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी सजल श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अनुज शर्मा की शिकायत पर नोएडा अथॉरिटी ने भी संज्ञान लिया है। प्राधिकरण के परियोजना अभियंता विजय रावल ने सजल श्रीवास्तव को नोटिस भेजा है। प्राधिकरण की ओर से श्रीवास्तव को निर्देश दिया गया है कि 10,000 रुपये जुर्माना तत्काल प्राधिकरण के बैंक खाते में जमा करवाएं। यह पैसा अगले 3 दिनों में जमा करना होगा। प्राधिकरण की ओर से कुत्ता मालिक को निर्देश दिया गया है कि अनुज शर्मा की घायल बेटी का इलाज उन्हें करवाना होगा। इस पर आने वाला पूरा खर्च वहन करना पड़ेगा। चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button