देशप्रदेश

Incident in Rewari’s Dharuhera; Two miscreants committed the crime by trapping them | रेवाड़ी के धारूहेड़ा में हुई वारदात; दो शातिरों ने जाल में फंसाकर अंजाम दी वारदात

रेवाड़ीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
धारूहेड़ा थाना का फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

धारूहेड़ा थाना का फाइल फोटो।

रेवाड़ी में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एक ऑपरेटर के साथ ठगी का मामला सामने आया हैं। ऑपरेटर ATM बूथ पर पैसे निकालने गया था और तभी बदमाशों ने कार्ड चेंज कर खाता साफ कर दिया। मोबाइल पर नकदी साफ होने का मैसेज आया तो उसे ठगी का पता चला। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिले के गांव बोहड़ा खुर्द निवासी 40 वर्षीय महाबीर सिंह पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में बतौर ऑपरेटर कार्यरत है। मंगलवार को वह धारूहेड़ा में किसी काम से आए थे। पैसे की जरूरत पड़ने वाले वह नंदरामपुर बास रोड स्थित एक्सिस बैंक के ATM बूथ पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने खाते से 15 हजार रुपए तो निकाल लिए, लेकिन तभी दो शातिर बदमाश बूथ पर पहुंच गए। अभी वह ट्रांजेक्शन की स्लिप निकाल रहे थे इसी बीच बातों में उलझाकर दोनों युवकों ने महाबीर सिंह का ATM कार्ड चेंज कर लिया और फिर उनके खाते से 17 हजार 100 रुपए की नकदी निकाल ली। घर पहुंचने के बाद महाबीर सिंह ने 15 हजार के अलावा 17 हजार 100 रुपए खाते से कटने का मैसेज देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला है कि उनके साथ ठगी हुई हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
ATM बूथ पर नहीं कोई गार्ड
धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार एटीएम बूथ पर कोई गार्ड नहीं था और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। कैमरे चालू है या नहीं इसके बारे में बैंक को लिखा गया है। दरअसल, जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने तमाम एटीएम बूथ पर सुरक्षा गार्ड रखने के साथ ही अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के सख्त आदेश दिए हुए है। उसके बावजूद बैंक आदेशों की पालना नहीं कर रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button