आम मुद्दे

समसारा विद्यालय मे हिन्दी दिवस पर विशेष आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। “हिन्दी हिन्दुस्तान की, धरती यह बलिदान की।”ग्रेटर नोएडा स्थित, समसारा विद्यालय परिसर पर “हिन्दी दिवस “का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। हिन्दी मातृत्व का एहसास कराती है,इसीलिए यह हमारी राष्ट्र भाषा है।
संविधान सभा में १४ सितंबर १९४९ को हिंदी को राज भाषा का दर्जा दिया गया था। संघ के राजकीय प्रयोजनों के प्रयोग के लिए हिंदी को अंतरराष्ट्रीय प्रारूप दिया गया। हिंदी हमारे देश का गर्व है जिसके फल स्वरूप अपने भाव, सुख – दुःख को हिंदी में ही प्रस्तुत करते हैं। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र/ छात्राओं ने धूम धाम से हिस्सा लिया । जिसमें बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन व गायन, विभिन्न प्रकार के लिखित श्लोगन को पोस्टर में चित्रित किया तथा गर्व के साथ अपनी राष्ट्र भाषा का कक्षा में उदघोष भी किया।
इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सभी छात्र/छात्राओं को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए इसके महत्व को दर्शाया और कहा कि हमे अपनी राष्ट्र भाषा पर अभिमान होना चाहिए।
“देश का अभिमान, हिंदी हो हमारा स्वाभिमान।”

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button