आम मुद्दे

गौर सौंदर्यम के निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री और अधिकारियों को बिल्डर गौर रियलिटी के खिलाफ अनियमितता को लेकर शिकायत भेजी गई

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गौर सौंदर्यम के सभी निवासियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और अधिकारियों को बिल्डर गौर सस रियलिटी के खिलाफ काफी अनियमितता को लेकर शिकायत भेजी गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए आज सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा बयान दर्ज कराने हेतु बुलाया गया था, जिस पर सभी निवासियों ने पूर्व में दी गई शिकायत पत्र के समर्थन में बिल्डर द्वारा अवैध ढंग से पार्किंग की बिक्री तथा सुविधाजनक दुकाने जिनकी संख्या करीब 100 के लगभग है उनकी अवैध बिक्री साथ ही साथ 31 मई 2016 से अस्थाई कनेक्शन से रहवासियों को बिजली देकर अवैध वसूली करने साथ ही साथ प्रति महीने गलत ढंग से विद्युत प्रभार के विषय में लगभग 10 से 15 लाख रुपए प्रति महीने निवासियों से अवैध 13000 kva फिक्स चार्ज वसूलने और बिजली विभाग को केवल 1000 kva का पैसा जमा करना, साथ ही साथ कम क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने साथ ही साथ बेसमेंट 1-2 में उपयुक्त उपकरण न स्थापित करने के संबंध में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस महोदय को विस्तार से अपने बयान दर्ज कराए इस पर उन्होंने विधि सम्मत कार्रवाई आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री धरमवीर सिंह , मनोज मिश्रा, पंकज सिंह, केएन गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव एवं अन्य निवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button