आम मुद्दे

रेयान प्रकरण में 50% छूट के आधार पर फीस जमा करने की सहमति पर भूख हड़ताल स्थगित

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे : ग्रेटर नोएडा के beta1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल एवं अभिभावकों के बीच में पिछले 1 वर्ष से 50% छूट के प्रकरण में आज स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों के द्वारा सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय के प्रांगण में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में भूख हड़ताल प्रारंभ होनी थी लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्कूल और अभिभावकों के बीच मध्यस्थता के आश्वासन पर भूख हड़ताल दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित की गई।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल की तानाशाही एवं बच्चों के साथ स्कूल के द्वारा किए जा रहे शोषण के विरोध में बच्चों व अभिभावकों के द्वारा भूख हड़ताल जिला मुख्यालय पर होनी थी। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने अभिभावकों से दोपहर 2:00 बजे तक का समय मांग कर भूख हड़ताल स्थगित कराई। सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने 2:00 बजे तक स्कूल की प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों के बीच बैठक कराने का आश्वासन दिया।

अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि आज सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के कार्यालय में बच्चों के अभिभावकों एवं रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य,प्रबंधक कमेटी के बीच बैठक की गई। बैठक में प्रधानाचार्य ने यह आश्वासन दिया कि आगामी समय में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का शोषण या उनकी पढ़ाई को प्रभावित नहीं किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अभिभावक 50% के आधार पर अपने अपने बच्चों की ट्यूशन फीस स्कूल में जमा करेंगे। इन दोनों विषयों पर स्कूल एवं अभिभावकों के बीच सहमति बनी। इस सहमति के आधार पर भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया गया।

इस दौरान- सत्येंद्र कपासिया फतेह सिंह शिवम लौर संदीप लोहिया राजीव लोहिया योगेश भाटी सुनील शर्मा अंकित त्यागी विपिन चौहान किरण पाल सिंह भाटी विशेष लौर डिंपल राघव ममता सिंह मृदुल पचौरी अमित राहुल शर्मा नीरज भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button