ताजातरीनप्रदेश

Farmers Movement: Security Cordon Increased On All Borders Of The Capital – किसान आंदोलन : 29 को संसद कूच, सुरक्षा बल अलर्ट, दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा घेरा बढ़ा

आंदोलनरत किसानों के 29 नवंबर को संसद कूद को देखते हुए राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी बॉर्डरों पर शुक्रवार सुबह से सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई। प्रत्येक वाहन को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। बॉर्डरों से संसद भवन तक चार स्तरीय सुरक्षा चक्र बनाया है। बड़े कंटेनर और जर्सी बैरियर भी रखे गए हैं। आपात स्थिति के लिए क्रेनों को भी लगाया है। 

गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर के अलावा अन्य सीमाओं पर भी बैरीकेड लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। शुक्रवार सुबह गाजीपुर अंडरपास बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में प्रवेश न करने पाएं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को किसानों के आंदोलन को एक वर्ष पूरा हो गया। साथ ही किसानों ने 29 नवंबर को संसद कूच का ऐलान किया है। इन सबको देखते हुए राजधानी के सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर के अलावा, डीएनडी, कालिंदी कुंज, बदरपुर, आया नगर, रजोकरी, नजफगढ़ आदि सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। हर बॉर्डर पर कई-कई थानाध्यक्षों को तैनात किया गया है।

टीकरी बॉर्डर पर रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ बृहस्पतिवार रात बैठक की। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान ट्रैक्टर लेकर किसी भी सूरत में दिल्ली में प्रवेश न कर जाए। घेवरा व नांगलोई आदि जगहों पर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हालांकि, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर मार्ग खुले हुए थे और वाहनों की आवाजाही हो रही थी। चेकिंग के बाद ही वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा था। 

चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
किसानों को रोकने के लिए चार स्तरीय सुरक्षा की गई है। पहला चक्र धरनास्थल के पास रहेगा। इसके बाद नई दिल्ली व बॉर्डर के बीच दूसरा सुरक्षा चक्र होगा। तीसरा चक्र नई दिल्ली बॉर्डरों पर रहेगा। चौथा व आखिरी चक्र संसद के पास होगा। संसद के पास भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संसद के आसपास स्थित मार्गों को बंद कर दिया जाएगा। 

नई दिल्ली की सभी सीमाओं पर अर्द्धसैनिक बल भी तैनात
नई दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर शुक्रवार सुबह ही पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। सभी बॉर्डरों पर बैरीकेड लगाकर चेकिंग की जा रही थी। नई दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर बॉर्डर पर अर्द्धसैनिक बल की एक कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस के आठ से दस पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कंटेनरों के अलावा जर्सी बैरियर भी लगाए गए हैं। यहां पर क्रेनों को लगाया है, ताकि किसानों की गतिविधि को देखते हुए मार्गों को जर्सी बैरियर से तुरंत बंद किया जा सके। रणजीत सिंह फ्लाईओवर के ऊपर बैरीकेड लगाकर पुलिसकर्मी दिनभर चेकिंग करते रहे। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी को आदेश दिया गया है कि कोई भी किसान नई दिल्ली में प्रवेश न करने पाए।

अलर्ट रहने के निर्देश
दिल्ली पुलिस को इनपुट मिले हैं कि किसान नई दिल्ली में हंगामा कर सकते हैं। इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल समेत अन्य यूनिटों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। किसानों के हंगामा करने के इनपुट का पत्र सभी यूनिटों को भेजा गया है। 

कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने किसानों से अपील की है कि वह कानून व्यवस्था को बनाए रखे। अगर किसी ने कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button