आम मुद्दे

पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर जी ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शरुआत की ने दीप प्रज्जलित कर लीला मन्चन का शुभारंभ किया दीप प्रज्जलित में बबली कसाना , तेजपाल आर्य , युट्यूबर मृदुल , नितिन , प्रगति भी उपस्थित रहे ।

महासचिव बिजेन्द्र सिंग आर्य ने बताया गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जनकपुरी में देश देशांतर के राजा पधारे और जनक जी की प्रतिज्ञा के अनुसार सभी राजाओं ने धनुष पर अपना अपना बल आजमाया और धनुष को उठाने में असफल रहे तब राजा जनक निराश होकर कुछ कटु वचन कहे जिससे लक्ष्मण जी क्रोधित हो गये तब श्री राम ने उन्हें शांत किया और तब ऋषि विश्वामित्र ने श्री राम को धनुष उठाने की आज्ञा प्रदान की।


गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम ने धनुष उठाया उठाते ही धनुष टूट गया ।

179F50D3 EAEE 45B8 B7D2 B5ACA9276CEB

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया पचपन फिट का धनुष पचास फिट की ऊंचाई पर टूटा यह नजारा देखर दर्शको ने जमकर तालिया बजाई रामलीला ग्राउंड श्री राम के जय जय कार से गुंज उठा सीता जी ने श्री राम को जयमाल पहनाई परशुराम क्रोधित हो कर आये तब श्री राम ने उन्हें शांत कराया।

और फिर अयोध्या से जनक पूरी में बारात आई और चारों भाईयों का विवाह संपन्न हुआ और अयोध्या में चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और तीनों रानियों ने चारों बहुओं की आरती उतारकर अयोध्या में उनका स्वागत किया ।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कल लीला मंचन में राज्यभिषेक की घोषणा , मंथरा कैकयी संवाद , श्रवण वध , दशरथ मरण , राम वनवास , गुहूराज से भेंट , राम केवट संवाद आदि लीलाओ का मंचन होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा जी पी गोस्वामी मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल श्यामवीर भाटी अमित गोयल अतुल जिन्दल विकास जतन भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना अरुण गुप्ता विशाल जैन विकास गर्ग सुरेंद्र तायल विकास आर्य मास्टर प्रमोद भाटी रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button