आम मुद्दे

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी मंचन की शुरूआत सीता स्वयंवर से प्रारंभ हुआ

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। : श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सेक्टर पाई स्थित रामलीला मैदान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। आज मंचन में मुख्य अतिथि ।

आज दिनांक 30/09/2022 दिन शुक्रवार को मंचन की शुरूआत सीता स्वयंवर से प्रारंभ हुआ श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष माननीय आनंद भाटी जी ने बताया की जनकपुर में धनुष यज्ञ के लिए भारतवर्ष के कोने-कोने से राजा महाराजा उपस्थित हुए और धनुष को उठाने का प्रयास का दृश्य बड़ा मनोरम था और फिर भगवान श्रीराम ने कैसे धनुष उठाया और धनुष टूटने के पश्चात भगवान परशुराम के क्रोध से सारी पृथ्वी हिलने लगी भगवान लक्ष्मण के साथ उनका अद्भुत संवाद हुआ तत्पश्चात भगवान श्री राम की अनुपम भारत का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा वही महासचिव ममता तिवारी जी ने कहा की माता सीता की विदाई का दृश्य हृदय को विदीर्ण कर देने वाला था जिसको देखकर शक्ति ही आंखें नम हो गई मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी जी ने कहा की कैकई मंथरा संवाद से हमारे समाज घर परिवार को बहुत सीख मिली हमें किसी की भी बातों में नहीं आना चाहिए कोषाध्यक्ष माननीय अजय नागर जी ने कहा कि भगवान श्री राम के बनवास के दृश्य से सभी दर्शकों की आंखें नम हो गई आज का पूरा लीला बहुत ही सराहनीय रही ।

इस अवसर पर कमेटी के संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर शेर सिंह भाटी संरक्षक सिंह हरवीर मावी सुशील नागर बालकिशन सफीपुर सतीश भाटी पंडित प्रदीप शर्मा अध्यक्ष आनंद भाटी श्रीमती ममता तिवारी महासचिव अजय नगर कोषाध्यक्ष धीरेंद्र भाटी मीडिया प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बडोली जितेंद्र भाटी सुभाष भाटी योगेंद्र भाटी जितेंद्र भाटी चोहड़ पर उमेश गौतम जी नरेंद्र भाटी मनोज गुप्ता रोशनी सिंह फिरे प्रधान सतवीर मुखिया जी प्रधान सुनील खारी गजेंद्र शर्मा वीरपाल मावी अरुणा शर्मा अतुल आनंद सिंह ज्योति सिंह आदि समस्त संगठन के लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button