उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए व हिन्दू धर्म तथा मीडिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाप बिसररख थाना गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई
बिसरख, रफ्तार टुडे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को अभद्र भाषा बोला है। वीडियो में मीडिया एवं पुलिस के लिए अभद्र भाषा की गई है। इस अभद्र व्यक्ति खिलाफ किसान नेता इंदर नागर ने एक एफआरआई कराई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज में पुलिस हिरासत में कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। इसी घटना को लेकर कुछ लोग सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंदर नागर ने संज्ञान लिया और कहा कि उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो देखी वीडियो में एक व्यक्ति अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई मौत की लिए योगी आज रात को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें भगवा आतंकी कह रहा था।
इंदर नागर का कहना है कि मुख्यमंत्री को भगवा आतंकी कहने पर और इसके अतिरिक्त संपूर्ण हिंदू समाज पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करा था। इसमें कई बार उत्तर प्रदेश पुलिस और मीडिया के लिए भी अभद्र बातें कही है। सनातन के पवित्र शब्द जय श्रीराम के लिए भी गंदी एवं ऐसी बातें गई इससे प्रतीत होता है कि वह व्यक्ति सामाजिक माहौल बिगाड़ने की प्रयासरत था।
भाजपा नेता ने पुलिस के वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है उनका कहना है कि वायरल वीडियो से उसको उसकी और उसके समाज की भावनाओं आहत हुई है। अतः पुलिस मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच में जगह जगह कार्रवाई कर रही है पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कहां का है वीडियो में दिख रहे व्यक्ति कौन है और जल्दी ही वह सलाखों के पीछे होगा।