अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 25 Nov 2021 07:42 PM IST
सार
शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पुलिस के अलावा क्राइम टीम और फॉरेंसिक की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आग के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
गांधी नगर स्थित सिलाई की फैक्टरी में गुरुवार तड़के आग लग गई। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाकर दमकल विभाग की टीम पहली मंजिल पर पहुंची तो वहां कमरे से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त गांव बरकतपुर, छतारी, बुलंदशहर निवासी संजय उर्फ संजू (40) के रूप में हुई। संजय इसी फैक्टरी में काम करता था और रात को वहीं सोता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब 3.00 बजे सूचना मिली कि ज्ञान मोहल्ला, गली नंबर-1, धर्मपुरा, गांधी नगर की एक इमारात में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां वहां पहुंची। यहां तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी थी। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगीं। गलियां संकरी होने के कारण मौके पर राहत कार्य पहुंचाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग ने करीब 4.00 बजे आग पर काबू पाया।
इसके बाद टीम पहली मंजिल पर तलाशी लेने पहुंची तो वहां पर संजय की लाश मिली। जांच के दौरान पता चला कि पहली मंजिल पर अशोक नगर निवासी दीपक जैन रेडिमेड गारमेंट की फैक्टरी चलाते हैं। संजय नामक युवक इनकी ही फैक्टरी में काम करता था। जिस बिल्डिंग में आग लगी वह पूरा प्लॉट 200 गज का था। दीपक पहली मंजिल पर 50 गज के ही प्लॉट में फैक्टरी चलाते हैं। पुलिस आग की सही वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
विस्तार
गांधी नगर स्थित सिलाई की फैक्टरी में गुरुवार तड़के आग लग गई। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाकर दमकल विभाग की टीम पहली मंजिल पर पहुंची तो वहां कमरे से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त गांव बरकतपुर, छतारी, बुलंदशहर निवासी संजय उर्फ संजू (40) के रूप में हुई। संजय इसी फैक्टरी में काम करता था और रात को वहीं सोता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब 3.00 बजे सूचना मिली कि ज्ञान मोहल्ला, गली नंबर-1, धर्मपुरा, गांधी नगर की एक इमारात में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां वहां पहुंची। यहां तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी थी। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगीं। गलियां संकरी होने के कारण मौके पर राहत कार्य पहुंचाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग ने करीब 4.00 बजे आग पर काबू पाया।
इसके बाद टीम पहली मंजिल पर तलाशी लेने पहुंची तो वहां पर संजय की लाश मिली। जांच के दौरान पता चला कि पहली मंजिल पर अशोक नगर निवासी दीपक जैन रेडिमेड गारमेंट की फैक्टरी चलाते हैं। संजय नामक युवक इनकी ही फैक्टरी में काम करता था। जिस बिल्डिंग में आग लगी वह पूरा प्लॉट 200 गज का था। दीपक पहली मंजिल पर 50 गज के ही प्लॉट में फैक्टरी चलाते हैं। पुलिस आग की सही वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Source link