आम मुद्दे

यूपी में 24 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ बनी मेधा रूपम

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल किया है। जिसमें करीब 24 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा को हापुड़ की जिलाधिकारी बना दिया गया है, वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में उनके स्थान पर मेधा रूपम को एसीईओ बनाया गया है।

इन आईएएस अधिकारी के हुए ट्रांसफर

हेमंत रावत को सचिवालय प्रशासन विभाग से हटाया गया।

रविंद्र नायक को मिला सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज।

लीना जौहरी बनीं प्रमुख सचिव स्टॉप रजिस्ट्रेशन।

अनिल पाठक बनें गए निदेशक सूडा।

अनिल कुमार बने सचिव श्रमिक सेवायोजन।

हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त।

रजनीश गुप्ता बने मुख्य सचिव राजनीतिक पेंशन।

अनिल धींगरा बने एमडी जल विभाग।

अजय चौहान बने PWD

सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बनाएं गए।

संत कबीर दास नगर के डीएम पद से हटाए गए रंजन।

हापुड़ की जिला अधिकारी बनी प्रेरणा शर्मा।

निखिल टीकाराम को बनाया गया चंदौली का डीएम।

मेधा रूपम बनी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button