Uncategorized
Trending

FNG Expressway News: FNG एक्सप्रेसवे के मार्ग में नोएडा में इन 5 जगहों पर जमीन का अ़ंडगा, जल्द दूर होगी बाधा, व्यापारियों, छात्रों, आम लोगों को मिलेगा इससे फायदा, रोड़ा बनी ग्रेटर फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियां

एफएनजी एक्सप्रेसवे की योजना करीब 12 साल पुरानी है, लेकिन दो राज्यों में तालमेल के अभाव में परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी। नोएडा से फरीदाबाद, बल्लभगढ आदि स्थानों पर जाने के लिए कालिंदी कुंज बॉर्डर होते हुए लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ता है। इसमें एक घंटे से अधिक समय जाम में ही बर्बाद हो जाता है।

गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा, “एफएनजी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य रुकने के बारे में जानकारी ली जाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों से निर्माण में आने वालीं दिक्कतों को खत्म करने पर बातचीत करेंगे ताकि इसका पूरा निर्माण जल्द हो सके।”

नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद रफ़्तार टुडे। FNG Expressway News: FNG एक्सप्रेसवे के मार्ग में नोएडा में इन 5 जगहों पर जमीन का अ़ंडगा बनी हुई थी जिसे अब जल्दी दूर किया जाएगा। इससे सबसे बडा फायदा व्यापारियों, छात्रों, आम लोगों को मिलेगा सकेगा रोड़ा बनी थी ग्रेटर फरीदाबाद में अवैध कॉलोनियां, अब हरियाणा सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे (एफएनजी एक्सप्रेसवे) पड़ा अड़ंगा है। जमीन न मिलने की वजह से अलग-अलग इन स्थानों जगहों पर के मार्ग में नोएडा क्षेत्र में ही पांच पर जमीन का काम बंद पड़ा है। एफएनजी एक्सप्रेसवे के मार्ग में नोएडा क्षेत्र में पांच जगहों पर जमीन का अडंगा है। जमीन न मिलने की वजह से इन स्थानों पर काम बंद पड़ा है। अब नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जमीन संबंधी दिक्कत दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

1609384 fng 1
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 55?

प्राधिकरण अधिकारियों को एफएनजी मार्ग को लेकर नोएडा में आ रही जमीन की समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से कहा है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। जहां भी मार्ग में अतिक्रमण ्लबा उसे सख्ती से हटवाया जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एफएनजी पर नोएडा को हरियाणा से जोड़ने के लिए यमुना पर पुल बनाने का काम हरियाणा सरकार को कराना है। इस पर जो खर्च आएगा उसमें से 50 प्रतिशत राशि नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा। मौके पर काम शुरू होते ही नोएडा प्राधिकरण अपने हिस्से की रकम देना शुर कर देगा।

img 20200915 wa0000 1600170172
नोएडा प्राधिकरण की सोशल मीडिया से लिए हुई Pic
  1. सोरखा गांव के सामने स्कूल की वजह से सड़क काफी कम चौड़ी है।
  2. 2. सेक्टर 1 12 में करीब तीन सौ मीटर हिस्से में सड़क बननी बाकी है।
  3. 3. ङब क्षेत्र में एलिवेटेड रोड के लिए किसानों से जमीन्न अगला ली जानी है।
  4. 4. सेक्टर 141 में नर्सरी की जमीन का अब तक समा, नहीं हुआ।
  5. 5. यमुना पुल से जोड़ने के लिए छपरौली गांव के सामने सड़क बननी है।

फरीदाबाद में भी एफएनजी एक्सप्रेसवे का काम शुरू करने के लिए कवायद तेज हो गई है। अक्टूबर तक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) कहा कि एफएनजी एक्सप्रेसवे के लिए अक्टूबर तक डीपीआर तैयार कराने को कहा गया है। इसके लिए नोएडा की एक कंपनी को करीब 26 लाख लेब रुपये दिए गए हैं। उम्मीद है कि दिसंबर तक परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। फरीदाबाद में इस सड़क का निर्माण अमृता अस्पताल के पास से शुरू किया जाएगा। लालपुर गांव में यमुना पर करीब 650 मीटर लंबाई का एक पुल तैयार किया जाएगा। इस सड़क को चार लेन अगला तैयार किया जाएगा।


10 किलोमीटर लंबी सड़क चार लेन की होगी यह सड़क 10 किलोमीटर लंबाई की चार लेन में बनेगी। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित मां अमृता अस्पताल के पास से यह सड़क शुरू होगी। यमुना किनारे लालपुर गांव के पास से यह यमुना पार करके नोएडा से जुड़ेगी।


एनसीआर के शहरों की जीवन रेखा बनेगा यह मार्ग
एफएनजी दिल्ली-एनसीआर के शहरों की जीवन रेखा बनेगा। फरीदाबाद से नोएडा-गाजियाबाद की आवाजाही सुविधाजनक हो जाएगी। अभी कालिंदीकुंज से होकर रास्ता है, जहां सुबह-शाम घंटो जाम के झाम से गुजरना पड़ता है। एफएनजी के बनने से इसे गुरुग्राम रोड एनएच-19 और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जे ऐप पर पढ़़ें मंथन किया जा चुका है।

क्या कहते हैं गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने क्या कहा
“एफएनजी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य रुकने के बारे में जानकारी ली जाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों से निर्माण में आने वालीं दिक्कतों को खत्म करने पर बातचीत करेंगे ताकि इसका पूरा निर्माण जल्द हो सके।”

1220866 dr mahesh sharma biography hindi
नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, “एफएनजी को पूरा करने के लिए आ रही दिक्कतों को दूर करने का काम जल्द शुरू करेंगे। पहले जिन स्थानों पर जमीन प्राधिकरण को नहीं मिली है, उसे कब्जे में लेकर सड़क बनाई जाएंगी।’




Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button