नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जैसलमेर पुलिस ने एक लोन घोटाले के मामले में की है। मामला 200 करोड़ रुपए की एक प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाेदावन ग्रुप ने 2008 में दूसरा होटल बनवाने के लिए एसबीआई से 25 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। जबकि वह एक अन्य होटल पहले चला रहा है। समूह एसबीआई को 25 करोड़ रुपए नहीं चुका पाया। इससे बैंक ने दोनों होटल जब्त कर कर्ज को एनपीए घोषित कर दिया। उस समय प्रतीप चौधरी बैंक के चेयरमैन थे। इसी बीच नियमों के विरुद्ध जाकर इन दोनों होटलों को 25 करोड़ रुपए में अलकैमिस्ट आर्क कंपनी को बेच दिया गया। रिटायरमेंट के बाद चौधरी इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हुए इस कंपनी ने 2016 में होटल अपने मालिकाने में लिए।