शिक्षा

GL Bajaj ने SAP Labs India के सहयोग से राष्ट्रीय हैकथॉन “हैकफेस्ट 2024” का किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने एसएपी लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर का हैकथॉन “हैकफेस्ट 2024” का आयोजन किया।

हैकथॉन की थीम (क्राउड सोर्स्ड डिजास्टर मैनेजमेंट, ग्रीन क्रेडिट मैनेजमेंट और रिवोल्यूशनाइज़िंग टुमॉरो, रिन्यूएबल) एनर्जी की शक्ति का दोहन पर आधारित हैं। जिसमें छात्रों के बीच समस्या और उसके समाधान के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और नए विचारों को विकसित करने के लिए चर्चा की गई।

कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह हैकाथोंन सीखने, अनुभव प्राप्त करने का मंच हैं जहाँ पर प्रतिभाशाली दिमाग विचार-मंथन करने और समाधान निकालने के लिए एक साथ एकत्र होंगे।

संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button