आम मुद्दे

मोदी जी ने सीएम को किया फोन, बोले- खबरदार फ्री में बिजली दी”-

केजरीवाल ने पंजाब पीएम को लेकर भाजपा पर कसा तंज तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट

दिल्ली, रफ्तार टुडे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘जयराम रमेश ने फ्री बिजली देने का वादा किया तो पीएम का फोन आया। बोले- “खबरदार अगर फ्री बिजली दिया तो..।’ यह क्या कर हिमाचल प्रदेश की राजनीति का गर्म कर दी है। इतना ही नहीं और भी कई आरोप लगाए

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम रमेश पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “जयराम जी को पता चला कि मैं आ रहा हूं तो मेरे आने से पहले उन्होंने सौ यूनिट फ्री बिजली करने का ऐलान किया है।” केजरीवाल ने कहा कि “अगर सवा सौ यूनिट बिजली फ्री कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में भी करो। इसके बाद जयराम रमेश के पास मोदी जी का फोन आया और मोदी ने कहा कि खबरदार अगर फ्री बिजली की तो।

अमित शाह ने भी किया और कहा कि फ्री बिजली की बात मत करना तो जयराम रमेश ने कहा कि बस चुनाव-चुनाव रहने दीजिये, चुनाव के बाद बंद कर दूंगा।”

गौरव सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबको फ्री का लालच दे कर देश को बर्बाद करने वाली आप की पार्टी है। नहीं चाहिए कुछ भी फ्री, श्रीलंका बन जायेगा हमारा देश भी।

अंशु ने कमेंट किया की कुछ तो देश के बारे में सोचो, देश के नेता लोगों।’ राजू जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये देखो फ्री का लालच देकर वहां भी वोट मांगने पहुंचे गये?’

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button