नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दस प्रतिशत शराब मंहगी हुई
दिल्ली में शराब पीने वालों को झटका लगा है। दिल्ली में शराब 10 प्रतिशत मंहगी हो गई है। दिल्ली सरकार ने रविवार से शराब की कीमतों में वृद्धि किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
इसके लिए दिल्ली सरकार ने वैट कर अधिनियम 2004 में संशोधन किया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, शराब बेचने की व्यवस्था को दो श्रेणियों में बांटा गया है।
पहली श्रेणी में परिसर के अंदर के लिए देश में निर्मित विदेशी शराब पर थोक विक्रेता से खुदरा विक्रेता तक यह शुल्क रुपए में एक पैसे रखा गया है, जबकि परिसर के बाहर के लिए यह शुल्क रुपए में 25 पैसे होगा। नई आबकारी नीति 2021-22 में आबकारी शुल्क और वैट को लाइसेंस शुल्क में जोड़ दिए जाने के कारण शराब के कीमतों में वृद्धि हुई है।