समसारा विद्यालय में गांधी जयंती समारोह का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। समसारा विद्यालय में गांधी जयंती समारोह का आयोजन भिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया गया इस विशेष दिन के अवसर पर विद्यार्थियों को गांधी जी के जीवन और उनके विचारों से अवगत कराया गया | कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और इस विशेष दिन के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा के आयोजन में गांधी जी की उपलब्धियां को याद किया।
इसके साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न देशभक्तों के बारे में जानकारी दी | विद्यालय की प्रधनाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सभी विधार्थियो के प्रयास को सराहा और भविष्य में गाँधी जी के सिद्धांतों को अपनाने और सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। गाँधी जयंती के उत्सव पर स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों और समस्त समसारा परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।