ताजातरीनप्रदेश

Gangaram Doctor On Omicron Cases Increase Due To Lack Of Awareness Next Two Weeks Very Important Take It As Private Lockdown – ओमिक्रॉन को लेकर डॉक्टर बोले: अगले दो हफ्ते काफी अहम, निजी लॉकडाउन के तौर पर लें, जागरूकता के अभाव में बढ़ते हैं मामले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Thu, 02 Dec 2021 07:27 PM IST

सार

डॉ. धीरेन ने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है, वे शायद कोविड-19 से लड़ने की सबसे कमजोर कड़ी हो सकते हैं। हमने बच्चों के टीकाकरण में देरी की है।

गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर धीरेन।
– फोटो : ट्विटर एएनआई

ख़बर सुनें

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये वैरिएंट की आहट से लोगों में दहशत का माहौल है। इस बीच गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर डॉ धीरेन ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी के कारण बिना लक्षण वाले मामले तेजी से फैलते हैं। टीकाकरण से हम सभी को फायदा होगा। 

doc 61a8cf9575609

उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्ते काफी अहम होने वाले हैं, इस अवधि को निजी लॉकडाउन के तौर पर लें। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन से युवा प्रभावित हुए हैं। डॉ. धीरेन ने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है, वे शायद कोविड-19 से लड़ने की सबसे कमजोर कड़ी हो सकते हैं। हमने बच्चों के टीकाकरण में देरी की है। उन्हें टीकाकरण से वंचित करने वाली हमारी नीतियां हम पर उल्टा असर कर सकती हैं। हमें उन्हें स्कूल भेजने से पहले सोचने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन वायरस का पता लगने की उम्मीद थी। भारत में लोगों को शांत और संयमित रहने की जरूरत है, साथ ही हमें सतर्क भी रहना चाहिए। हमारी प्रारंभिक रिपोर्ट के साथ, हम कह सकते हैं कि यह अन्य प्रकारों की तुलना में एक हल्का वायरस है। 

विस्तार

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये वैरिएंट की आहट से लोगों में दहशत का माहौल है। इस बीच गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर डॉ धीरेन ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी के कारण बिना लक्षण वाले मामले तेजी से फैलते हैं। टीकाकरण से हम सभी को फायदा होगा। 

doc 61a8cf9575609

उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्ते काफी अहम होने वाले हैं, इस अवधि को निजी लॉकडाउन के तौर पर लें। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन से युवा प्रभावित हुए हैं। डॉ. धीरेन ने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है, वे शायद कोविड-19 से लड़ने की सबसे कमजोर कड़ी हो सकते हैं। हमने बच्चों के टीकाकरण में देरी की है। उन्हें टीकाकरण से वंचित करने वाली हमारी नीतियां हम पर उल्टा असर कर सकती हैं। हमें उन्हें स्कूल भेजने से पहले सोचने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन वायरस का पता लगने की उम्मीद थी। भारत में लोगों को शांत और संयमित रहने की जरूरत है, साथ ही हमें सतर्क भी रहना चाहिए। हमारी प्रारंभिक रिपोर्ट के साथ, हम कह सकते हैं कि यह अन्य प्रकारों की तुलना में एक हल्का वायरस है। 

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button