नोएडाग्रेटर नोएडा

Noida Police News : नोएडा पुलिस कमिश्नर ने किया दो नए पिंक बूथों का उद्घाटन, महिला सुरक्षा को मिलेगी नई दिशा

नोएडा, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण पहल ‘मिशन शक्ति-5.0’ के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर में दो नए पिंक बूथों का उद्घाटन किया गया है, जिससे महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को थाना सेक्टर-58 के सेक्टर-62 गुप्ता तिराहा और थाना फेज-1 के सेक्टर-2 बैजू तिराहा पर इन बूथों का उद्घाटन किया।

20241023 001008

पुलिस कमिश्नर का संदेश

उद्घाटन के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इन पिंक बूथों पर सिर्फ महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगी, ताकि महिलाएं बिना किसी झिझक के अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप न सहें और अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बने रहें। इस पहल के माध्यम से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को नई मजबूती मिलेगी, जो समाज में महिलाओं के स्वावलंबन को प्रोत्साहित करेगा।

20241023 001206

महत्वपूर्ण स्थानों पर बूथ की स्थापना
इन बूथों को अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्रों में स्थापित किया गया है ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पिंक बूथ चौबीसों घंटे संचालित रहेंगे और महिला पुलिसकर्मी न केवल सुरक्षा बल्कि सरकारी योजनाओं और महिला अधिकारों के प्रति भी जागरूकता फैलाएंगी।

महिलाओं को किया जाएगा जागरूक

मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिला पुलिसकर्मी सोसायटी, स्कूल, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड जैसी जगहों पर जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगी। साथ ही, उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे महिला हेल्पलाइन (1090), आपातकालीन सेवा (112), और साइबर हेल्पलाइन (1930) की जानकारी दी जाएगी।

20241023 001125

Tags Noida #PinkBooth #RaftarToday #WomenEmpowerment #MissionShakti #GreaterNoida #WomenSafety #PoliceInitiatives

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button