आम मुद्दे

किसानों को आबादी भूखंड आवंटन करने के बाद भी कब्जा नहीं दे पा रहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जों की आए दिन खबरें आती रहती हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों को आबादी भूखंड आवंटन करने के बाद भी कब्जा देने में असमर्थ है। क्योंकि जहां पर किसानों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं वहां भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है।

ऐसा ही एक मामला खैरपुर गुर्जर का सामने आया है। जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसान महेश कुमार को भूखंड संख्या 65 आवंटन संख्या KHR01293 आवंटन कर दिया। लेकिन किसान प्लॉट पर भौतिक कब्जा लेने के लिए इधर उधर भटक रहा है।

जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसान को उसके प्लॉट पर कब्जा दिलाने में असमर्थ नजर आ रहा है। जिस जगह पर किसान को प्लॉट का कब्जा देना है वहां पर कुछ भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उन्हें हटा नहीं पा रहा है। किसान ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर भौतिक कब्जा दिलाने की माँग की है।

Related Articles

Back to top button