आम मुद्दे

मोनिश ने घुड़सवारी में हासिल किया स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। मोनिश कुमार उम्र 26 साल निवाशी ग्रेटर नोएडा ने घुड़सवारी की तैयारी 2 साल से दिल्ली के वेर्दिनन्द एक्वेस्ट्रियन अकादमी में नेशनल खेलो की तैयारी कर रहे थे

इस साल दिसंबर 2022 में अयोजित नेशनल प्रतियोगिता जो की भोपाल शहर में हुआ उसकी सीनियर
केटेगरी जंपिंग के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

मोनिश कुमार पिता का नाम श्रीपाल सिंह माता का नाम नीलम सिंह एक बड़ी बहन प्रिया है।मोनिश का जन्म 21 जून 1996 में मेरठ के गांव घाट पाछली में हुआ था ।

जो की अब ग्रेटर नोएडा सेक्टर 37 के निवासी हैं
ग्रेटर नोएडा से के रामईश इंटरनेशनल स्कूल से 12 की थी और उसके बाद गलगोटिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करके MBA NIET से 2019 में पास आउट किया था।

मोनिश के पिताजी की जुलाई 2020 हार्ट अटैक से हो गई थी उसके बाद उसने घुड़सवारी में नेशनल की तैयारी VEA दिल्ली से 2 साल लगातार प्रैक्टिस की और इस साल भोपाल हो रहे एमपी एक्वेस्ट्रियन अकादमी 2022 प्रतियोगिता में भाग लिया और गोल्ड मेडल के साथ सीनियर कैटेगरी में विजय प्राप्ति की।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button