देशप्रदेश

Girls took part in painting competition, took a pledge for national unity | छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, एकता का लिया संकल्प

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
1635685393

शिक्षा विभाग के आदेश पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच तीन में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली और निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। पटेल के सम्मान में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर, अंग्रेजी प्रवक्ता हेमा और हिंदी प्रवक्ता शीतल ने निबंध हिंदी व अंग्रेजी तथा पेटिंग का प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें छात्रा बबली, भूमिका, सृष्टि, निशा, सोनी, शालू, गीता, जुबैदा और रुकसाना ने बहुत ही आकर्षक पेंटिंग द्वारा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रदर्शित किया। अंग्रेजी निबंध लेखन में निशा, भूमिका और प्रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। जबकि हिंदी निबंध लेखन में प्रियांशी, तनु और निशा को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button