फरीदाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शिक्षा विभाग के आदेश पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच तीन में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली और निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। पटेल के सम्मान में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर, अंग्रेजी प्रवक्ता हेमा और हिंदी प्रवक्ता शीतल ने निबंध हिंदी व अंग्रेजी तथा पेटिंग का प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें छात्रा बबली, भूमिका, सृष्टि, निशा, सोनी, शालू, गीता, जुबैदा और रुकसाना ने बहुत ही आकर्षक पेंटिंग द्वारा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रदर्शित किया। अंग्रेजी निबंध लेखन में निशा, भूमिका और प्रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। जबकि हिंदी निबंध लेखन में प्रियांशी, तनु और निशा को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।