Media Solution Initiative
Published by: Pragya Kashyap
Updated Sat, 25 Dec 2021 07:22 PM IST
सार
NDA/NA की द्वितीय परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। पहली बार इसमें लड़कियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया था जिसमें कई लड़कियों ने टॉप पोजीशन हासिल की है।
UPSC NDA & NA Result
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
कठिन से कठिन परीक्षा और चुनौती में अपनी काबिलियत और साहस के बल पर परचम लहराने वाली बेटियों ने एक बार फिर देश और देशवासियों को गर्व से भर दिया है। बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी की द्वितीय परीक्षा (NDA/NA-II Exam) में शामिल होने वाली महिला कैंडिडेट्स ने पहली ही बार में शानदार प्रदर्शन किया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष में दो बार एनडीए/एनए भर्ती निकाली जाती है। अभी तक इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया जाता रहा है लेकिन वर्ष-2021 में पहली बार महिला अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में अप्लाई करने का अवसर दिया गया था जिसके लिए 14 नवंबर 2021 में परीक्षा कराई गई थी। अब इस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। यूपीएससी ने इस वर्ष की परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी दी है। इस एग्जाम में निभा भारती ने प्रथम रैंक हासिल करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। कैंडिडेट्स यह लिस्ट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। अगर आप 2022 में होने वाली NDA/NA की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं या किसी और सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सफलता डॉट कॉम पर चलाए जा रहे खास कोर्सेस की मदद से अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर लगभग सभी प्रतियोग परीक्षाओं के लिए चल रहे करेंट अफेयर्स के फ्री बैच FREE Current Affairs – Download Now की मदद से अपने करेंट अफेयर्स की कंप्लीट तैयारी कर सकते हैं।
ये रही टॉप-10 कैंडिडेट्स की लिस्ट
· निभा भारती
· पटेल माही नयन कुमार
· पुर्णिमा कुमारी
· मनीषा पटेल
· नंदनी कुमारी
· ध्यानी पटेल
· कशिश रमानी
· अनुष्का सिंह
· शुभि अजमेरा
· ब्रह्मभट्ट कृषा पंकज कुमार
परीक्षा में कुल कितने अभ्यर्थी हुए हैं पास
इन लिखित परीक्षा (UPSC NDA, NA II exam) में लगभग 8,009 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। संघ लोक सेवा आयोग के जरिए जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों की मार्कशीट 15 दिनों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
एसएसबी ने शामिल होने वाले अभ्यर्थी ये काम जरूर करें
नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी (NDA/NA-II) के एग्जाम में पास हो चुके उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में जाने वाले कैंडिडेट्स को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र व अन्य जरूरी दस्तावेजों की मूलप्रति ले जानी होगी। डॉक्यूमेंट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के जरिए जारी किए गए इन नंबरों पर 011-23385271/23381125, 011-23098543 भी संपर्क कर सकते हैं।
कैसे करें सरकारी नौकरी के एग्जाम की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस वक्त रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं के साथ ही SSC, यूपी लेखपाल व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की तुरंत कोर्स में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें। आप सफलता ऐप डाउनलोड कर भी सफलता से जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।